CHSE Odisha 12th Result 2024 Date: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) ओडिशा, कटक, 26 मई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीएचएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट - chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडिशा कक्षा 12वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करते हुए, परिषद ने कहा कि वे इस बार आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम के परिणाम एक ही दिन घोषित कर रहे हैं. रिजल्ट छात्रों को उनके HS स्कूल ई-स्पेस और डिजिलॉकर से भी उपलब्ध होंगे.


इस वर्ष 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के 3,84,597 छात्र उपस्थित हुए थे. जो छात्र सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहेंगे, वे ओडिशा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. सीएचएसई कंपार्टमेंट परीक्षा की डिटेल परिणाम घोषणा के दौरान घोषित किया जाएगा.


इस साल कक्षा 12वीं के लिए सीएचएसई ओडिशा बोर्ड परीक्षा राज्य के 1,160 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.


पिछले साल 1 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच आयोजित परीक्षाओं के नतीजे 31 मई से 7 अगस्त तक घोषित किए गए थे और उससे पहले 28 अप्रैल से 28 मई के बीच आयोजित परीक्षाओं के नतीजे 8 अगस्त को घोषित किए गए थे.


CHSE Odisha 12th Result 2024: कैसे चेक करें ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024?


स्टेप 1: स्टूडेंट्स सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं.


स्टेप 2: इसके बाद ओडिशा बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल पर जाएं.


स्टेप 3: अब आप यहां दिए गए 'ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024' के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 4: यहां आप अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.


स्टेप 5: आपका ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.


स्टेप 6: आप भविष्य के लिए अपने ओडिशा बोर्ड का रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.