CUET PG 2024: रजिस्ट्रेशन से पहले देखें एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और भाग लेने वाले कॉलेजों की लिस्ट
CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 25 दिसंबर से पहले शुरू हो सकता है. ऐसे में छात्रों को एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और परीक्षा में भाग लेने वाले कॉलेज/सेंट्रल यूनिवर्सिटी का पता होना चाहिए.
CUET PG Registration 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू करेगी. इच्छुक उम्मीदवार इस ऑफिशियल वेबसाइट – https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर एनटीए सीयूईटी पीजी एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे. यह तीसरा संस्करण होगा जब एनटीए सीयूईटी परीक्षा आयोजित करेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2024 की आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर से पहले शुरू हो सकती है. एप्लिकेशन फॉर्म के साथ, एनटीए सूचना बुलेटिन भी प्रकाशित करेगा. ऐसे में रजिस्ट्रेशन करने से पहले, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, परीक्षा का तरीका, और अन्य डिटेल्स के बारे में छात्रों को जान लेना चाहिए.
CUET PG Registration 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट का एग्जाम पैटर्न
1. CUET (PG) केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित किया जाएगा.
2. CUET (PG) भाषा और साहित्य के पेपर को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषा में आयोजित किया जाएगा.
CUET PG Registration 2024: सीयूईटी पीजी 2024 की मार्किंग स्कीम
1. प्रत्येक प्रश्न 04 (चार) अंक का होगा.
2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 04 अंक मिलेंगे.
3. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंक से 01 अंक काटा जाएगा.
4. जिन प्रश्नों का प्रयास ना किया गया हो, इसके लिए कोई अंक नहीं दिया जायेगा.
5. किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए, उम्मीदवार को सही विकल्प के रूप में एक विकल्प चुनना होगा.
6. हालांकि, आंसर की (Answer Key) की चुनौतियों की प्रक्रिया के बाद, अगर एक से ज्यादा सही विकल्प हैं या कुंजी में बदलाव है, तो केवल उन्हीं उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे, जिन्होंने रिवाइज्ड फाइनल आंसर की के अनुसार इसे सही ढंग से हल किया होगा.
7. अगर किसी टेक्निकल इश्यू के कारण कोई प्रश्न छूट जाता है, तो सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए जाएंगे, भले ही उन्होंने इसका प्रयास किया हो या नहीं.
CUET PG Registration 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट में भाग लेने वाले कॉलेज/सेंट्रल यूनिवर्सिटी
1. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी
2. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (पीजी सैटेलाइट सेंटर, अमेठी)
3. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
4. आंध्र प्रदेश का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, विजयनगरम
5. आंध्र प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी
6. दक्षिण बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी
7. गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी
8. हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी
9. हिमाचल प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी
10. जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी
11. झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी
12. कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी
13. कश्मीर सेंट्रल यूनिवर्सिटी
14. केरल सेंट्रल यूनिवर्सिटी
15. ओडिशा सेंट्रल यूनिवर्सिटी
16. पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी
17. राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी
18. तमिलनाडु सेंट्रल यूनिवर्सिटी
19. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक
20. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, मणिपुर केंद्र
21. डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी
22. गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर
23. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
24. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
25. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
26. मणिपुर यूनिवर्सिटी
27. नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी
28. पांडिचेरी यूनिवर्सिटी
29. सिक्किम यूनिवर्सिटी
30. हरकाम्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिक्किम यूनिवर्सिटी से संबद्ध है