CUET-UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET (UG)) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 15 से 29 मई और 19 जुलाई के बीच परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. परीक्षार्थियों को अपने स्कोरकार्ड देखने के लिए अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल, 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने CUET UG 2024 परीक्षा दी थी. सीयूईटी यूजी 2024 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेज अब एक मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे. हर एक विश्वविद्यालय NTA द्वारा प्रदान किए गए CUET UG 2024 स्कोरकार्ड के आधार पर अपना काउंसलिंग सेशन आयोजित करेगा.


Direct Link: CUET-UG Result 2024


CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक?


स्टेप 1 - सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं.


स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए "CUET UG 2024 Score Card" के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3- अब आप अपनी लॉग इन डिटेल्स एंटर करके सब्मिट पर क्लिक करें.


स्टेप 4- सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.


स्टेप 5- आप भविष्य के लिए सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 का प्रिंटआउट भी निकाल लें.


CUET UG को 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को 379 शहरों में हाइब्रिड फॉर्मेट (CBT और पेन एंड पेपर) में आयोजित किया गया था, जिसमें 26 अंतर्राष्ट्रीय स्थान शामिल थे. इस सेशन में लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 6 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिससे छात्रों की ओर से कुछ आपत्तियाँ आई थीं. इन मुद्दों को हल करने के लिए, 19 जुलाई को लगभग 1,000 छात्रों के लिए एक पुनः परीक्षा आयोजित की गई, और 22 जुलाई को रिवाइज्ड फाइनल आंसर की जारी की गई.


CUET स्कोर का इस्तेमाल देशभर के 261 सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और फाइवेट यूनिवर्सिटी में यूजी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाएगा.