DU UG Admission 2024: सेकंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट, काउंसलिंग के लिए तैयार कर लें ये 11 पेपर
Delhi University Admission 2024: सेकंड राउंड में आवंटित सीटों को 27 अगस्त तक अपने आवंटन का कन्फर्मेशन करना होगा, कॉलेजों को 29 अगस्त तक एडमिशन को फाइनल करना होगा.
DU UG Admission 2024 Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने रविवार को कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (सीएसएएस) के तहत दूसरे सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट की घोषणा की. कैंडिडेट्स को 27 अगस्त (शाम 4:59 बजे) तक सीट एक्सेप्ट करनी होगी. डीयू के मुताबिक, कुल 71,600 सीटों में से 65,775 सीटों की कन्फर्मेशन हो चुकी है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल सीयूईटी यूजी के लिए जनरलाइजेशन स्कोर के बजाय रॉ स्कोर जारी किया है. प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन के लिए समान योग्यता स्कोर वाले उम्मीदवारों के बीच टाई को सॉल्व करने के लिए, दिल्ली यूनिवर्सिटी इस क्रम में एक टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी लागू करेगा. जिन लोगों ने डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटों, du.ac.in और प्रवेश.uod.ac.in पर लिस्ट चेक कर सकते हैं.
अलॉटमेंट के पहले राउंड में कुल 97,387 स्टूडेंट्स को सीटें अलॉट की गईं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहले अलॉटमेंट में एक्स्ट्रा सीटें भरने का फैसला किया ताकि वे 29 अगस्त से एकेडिक सेशन शुरू कर सकें. अलॉटमेंट में परफोर्मेंस बेस्ड प्रोग्राम और सीडब्ल्यू, ईसीए, स्पोर्ट्स, ईसाई उम्मीदवारी और वार्ड के लिए एक्स्ट्रा कोटा में एडमिशन शामिल नहीं था.
DU UG Second Allotment 2024: Required Documents for Admission
प्रवेश और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को इन डॉक्यूमेंट्स की होगी.
सीयूईटी यूजी 2024 स्कोरकार्ड
कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
जन्म तिथि वेरिफिकेशन के लिए कक्षा 10 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) या स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट (एसएलसी)
माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
कैटेगरी सर्टिफिकेट (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी), यदि लागू हो
पासपोर्ट साइज के फोटो
ग्राम विकास अधिकारी को DM ने कर दिया 'ऑन द स्पॉट' सस्पेंड, कौन हैं IAS संजय कुमार सिंह?
प्रोविजनल सर्टिफिकेट (लास्ट उपस्थित स्कूल से)
चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम उपस्थित संस्थान से)
एड्रेस प्रूफ (उदाहरण के लिए, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट)
सैटेलाइट पर क्यों लपेटे जाते हैं सोने और चांदी के पेपर? हैरान कर देगा जवाब