Free MBBS: फ्री में करनी है एमबीबीएस, क्या है सेलेक्शन प्रोसेस? लैपटॉप और पॉकेट मनी भी मिलेगी
Scholarship for Medical Students: एमबीबीएस की पढ़ाई अगर किसी प्राइवेट कॉलेज से करनी हो तो उसमें 5 साल में लाखों का खर्च आ जाता है.
NEET Scholarship: मेडिकल की पढ़ाई की जब बात आती है तो MBBS सबसे पहले दिमाग में आता है, लेकिन जब एमबीबीएस की फीस की बात आती है तो फिर सोचना पड़ता है. क्योंकि एमबीबीएस की फीस बहुत ज्यादा है. लेकिन हम यहां आपके लिए एक गुड न्यूज बता रहे हैं कि आप फ्री में एमबीबीएस कैसे कर सकते हैं. मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन ने अपने मैक्स मेडिकल स्कॉलरशिप प्रोग्राम का दूसरा एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसका उद्देश्य हर साल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 100 NEET क्वालिफाई MBBS स्टूडेंट्स की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाना है.
यह पहल, फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है, जो एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चंडीगढ़, नागपुर और देहरादून के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को फंड करेगी.
यह प्रोग्राम पिछले साल के प्राप्तकर्ताओं को भी सहयोग देना जारी रखेगा, तथा उनकी पूरी पढ़ाई के दौरान लगातार फाइनेंशियल हेल्प सुनिश्चित करेगा.
मेडिकल स्कॉलरशिप में क्या शामिल है?
चयनित छात्रों को मिलेगा:
एमबीबीएस कोर्स के सभी पांच सालों के लिए ट्यूशन फीस हेल्प
एक पर्सनल लैपटॉप, जरूरी किताबें, तथा मेडिकल डिवाइस जैसे कि बोन सेट, डिसेक्शन किट तथा स्टेथोस्कोप
उनके फाइनेंशियल बर्डन को कम करने के लिए मंथली एक्सपेंस अलाउंस
मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन स्कॉलरशिप: कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक खुली है. इच्छुक स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट maxhealthcarefoundation.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया के बारे में जरूरी डिटेल
सामाजिक-आर्थिक मानदंड और NEET रैंक को ध्यान में रखते हुए आवेदनों का रिव्यू किया जाएगा.
चयनित कैंडिडेट्स को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा.
मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन का एक निर्णायक मंडल 100 स्कॉलर्स की लिस्ट को फाइनल रूप देगा.
मैक्स हेल्थकेयर के सोशल मीडिया चैनलों पर समय-समय पर अपडेट और दिशानिर्देश शेयर किए जाएंगे, जिससे छात्रों के लिए जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाएगा.
हर साल 100 नए स्टूडेंट्स को फंड करके, यह पहल भारत के सबसे बड़े एनुअल मेडिकल एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम में से एक है. इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को सशक्त बनाना, वित्तीय बाधाओं को कम करना और स्वास्थ्य सेवा में भविष्य के लीडर्स को डिवेलप करना है.
Earn Money: हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने के 10 स्मार्ट तरीके