Fake Universities: देश में चल रहीं 21 फर्जी यूनिवर्सिटी, 8 अकेले दिल्ली में; चेक कर लीजिए अपनी वाली का स्टेट्स
Advertisement
trendingNow12561831

Fake Universities: देश में चल रहीं 21 फर्जी यूनिवर्सिटी, 8 अकेले दिल्ली में; चेक कर लीजिए अपनी वाली का स्टेट्स

Fake Universities in India: यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने बताया था कि कई संस्थान यूजीसी प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं. ऐसे विश्वविद्यालयों द्वारा दी गई डिग्री को न तो मान्यता प्राप्त होती है न ही उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए मान्य होती है.

Fake Universities: देश में चल रहीं 21 फर्जी यूनिवर्सिटी, 8 अकेले दिल्ली में; चेक कर लीजिए अपनी वाली का स्टेट्स

Fake Universities List: सरकार ने संसद सदस्यों से आग्रह किया कि वे देशभर में चल रहीं 21 फर्जी यूनिवर्सिटी के बारे में जागरूकता फैलाने और छात्रों को संस्थानों में एडमिशन लेने के प्रति आगाह करने के मकसद से इनकी लिस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित-प्रसारित करें. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का उत्तर देते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इन संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

मजूमदार ने कहा, "मैं संसद सदस्यों से, जो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर हैं, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट को प्रचारित करने की अपील करता हूं. इस तरह के प्रयासों से स्टूडेंट्स को इस तरह के फर्जी दावों का शिकार होने से रोका जा सकेगा." उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से खुद को विश्वविद्यालय के रूप में गलत तरीके से पेश करने, डिग्री प्रदान करने और अपने नाम के साथ विश्वविद्यालय शब्द का इस्तेामल करके स्टूडेंट्स को धोखा देने में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है.

उन्होंने कहा, "शिक्षा राज्य का विषय है. राज्यों को ही कार्रवाई करनी होगी. अगर हम सीधी कार्रवाई करेंगे तो संघवाद पर सवाल उठेंगे." मंत्री ने कहा कि 2014 से 2024 के बीच 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद किए गए.

फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश.

  • बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश.

  • यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली.

  • वोकेशन यूनिवर्सिटी, दिल्ली.

  • एडीआर सेंट्रिक जुरिडीसिअल यूनिवर्सिटी, दिल्ली.

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंजीनियरिंग, दिल्ली.

  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, दिल्ली.

  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), दिल्ली.

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज, दिल्ली.

  • कमर्सिअल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली.

  • बड़ागांवीं सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी, बेलगांव, कर्नाटक.

  • सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, किशनअट्टम, केरल.

  • इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ प्रॉफेटिक मेडिसिन, कुन्नमंगलम, कोझिकोड, केरल.

  • श्री बोधि एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन, पुड्डुचेरी.

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश.

  • भारतीय शिक्षा परिषद्, लखनऊ, उत्तर प्रदेश.

  • महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, नोएडा, उत्तर प्रदेश.

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहबाद, उत्तर प्रदेश.

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल.

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल

  • राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र.

Earn Money: हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने के 10 स्मार्ट तरीके

UPSC Success Story: कहानी स्कूल के एवरेज स्टूडेंट की, टारगेट सेट था कि बनना तो IAS ही है

Trending news