Rajasthan Crime: हेल्लो सर, मैं मर जाऊंगा..! ऑस्ट्रेलियाई युवक ने रोते हुए पुलिस को किया फोन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2563057

Rajasthan Crime: हेल्लो सर, मैं मर जाऊंगा..! ऑस्ट्रेलियाई युवक ने रोते हुए पुलिस को किया फोन

Alwar Crime News: अलवर के मेवात के साइबर ठगों ने ऑस्ट्रेलिया के युवक की न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने फौरन ठगों के घर पहुंची.

Symbolic Image

Rajasthan News: अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाने क्षेत्र के साइबर ठग ऑस्ट्रेलिया के युवक की न्यूड वीडियो बनाकर साइबर ठगी कर रहे थे. पीड़ित विदेशी नागरिक साइबर ठगो को लाखों डॉलर डाल चुका था. विदेशी नागरिक की पत्नी ने उसे डॉलरों के बारे में पूछा, तो उसने साइबर ठग द्वारा भेजी गई न्यूड वीडियो दिखाई. इसके बाद पीड़ित विदेशी नागरिक की पत्नी ने अलवर पुलिस के नंबर निकालकर अपने पति से गोविंदगढ़ थाना अधिकारी को फोन लगाया. 40 मिनट के अंदर पुलिस साइबर ठगों के ठिकाने पर पहुंच गई. 

आधा घंटे में ब्लैक मलेर के घर पहुंच गई टीम
थानाधिकारी नेकी राम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के विदेशी नागरिक के साथ थाना इलाके क्षेत्र के साइबर ठगों के द्वारा साइबर ठगी की जा रही थी और उसे न्यूड वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था. तत्परता कार्रवाई करते हुए जिस नंबर से ब्लैकमेल किया जा रहा था, उसकी लोकेशन मंगाई. लोकेशन की सूचना पर रवाना होकर गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान व बाडे पर समय करीब 04.10 पीएम पर पहुंचा. जहां पर मकान में प्रवेश करने में मकान मालिक को तलाशी हेतु नोटिस देना चाहा, तो उससे पूर्व ही दो लड़के निर्माणाधीन मकान के पास से खेतों की ओर जंगल के रास्ते से भाग गए तथा घर पर मौजूद दो महिलाएं घर के दृष्टिगत चौक में चार्जिंग पर लगे हुए मोबाइल फोनों छुपाने का प्रयास करने लगी. मकान के चौक में पहुंचा तो उक्त महिला मोबाईल फोनों को गेट के पास फेंक कर उनके पीछे-पीछे भाग गई. 

वहीं, उपरोक्त युवकों पीछा किया गया, तो खेतों में खड़ी फसलों का छुपकर भागने में सफल हो गए. साइबर ठग साहिल पुत्र फकरुदीन जाति मेव निवासी फाहरी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर, वकील खां पुत्र फकरुदीन जाति मेव फाहरी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर,बसमीना पत्नी फकरुदीन जाति मेव निवासी फाहरी थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर व मकूनत पत्नी वकील खां जाति मेव निवासी फाहरी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने रिंग करी तो बज गया फोन
जैसे ही पुलिस साइबर ठग के घर पहुंची. आरोपी भाग गए. पुलिस ने विदेशी नागरिक के द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो वह नंबर घर के एक महिला के पास बज गया. इसके बाद महिलाओं ने पुलिस से बदतमीजी की और शोर मचाना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि साइबर ठग विदेशी नागरिक को अपनी पत्नी से फोन करवा रहा था. जो बार-बार उसे फोन कर पैसे डालने के लिए कह रही थी और पैसे नहीं डालने पर पुलिस कंप्लेंट और वीडियो ग्रुप में वायरल करने के लिए कह रही थी.

हिंदू लड़की के नाम से बनाई थी आईडी
पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे पर ब्लैक टेप लगी हुई थी, जिससे कि विदेशी नागरिक कॉल करें, तो उनका चेहरा ना दिख सके और वह इतने बैक कैमरा चालू कर सके. साइबर ठग के द्वारा मीनाक्षी शर्मा के नाम से फेक आईडी बनाई थी. जिस आईडी से ऑस्ट्रेलिया के विदेशी नागरिक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी फेसबुक पर ठग की पत्नी के द्वारा वॉइस कॉल पर बात की गई. जिससे कि विदेशी नागरिक को यह नहीं लगे कि वह पुरुष है. उसके बाद अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल की गई.

थाना अधिकारी नेकी राम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से एक कॉल आता है और युवक रोते हुए कहता है कि हेलो सर मेरी न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है. मैं लाखों रुपए डाल चुका हूं. अब मेरे पास पैसे भी खत्म हो गए. मैं अब सुसाइड कर रहा हूं. मैंने कहा कि आप सुसाइड मत करो. मैं न्याय संगत कार्रवाई करता हूं. पीड़ित के द्वारा मुझे शिकायत डाली गई. इसके बाद हमने पीड़ित द्वारा दिए गए नंबरों की लोकेशन निकलवा कर आरोपियों के घर पहुंच गए. लेकिन उनकी महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोक कर आरोपियों को सरसों के खेत में भगा दिया. हमने दो महिला और दो पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीन मोबाइल जब्त किए है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सर्दी दिखा रही तीखे तेवर, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news