GATE 2025 Correction Window Deadline Extended: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली रखने की समय सीमा आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.  31 अक्टूबर को करेक्शन विंडो ओपन हुई थी, जो 6 नवंबर 2024 को क्लोज होने वाली थी. अब इसकी डेडलाइन एक्सटेंड कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तारीख तक खुली रहेगी विंडो
गेट 2025 के लिए 10 नवंबर 2024 तक समयसीमा बढ़ाने की घोषणा की है. कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए अपने GATE 2025 आवेदन फॉर्म में आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर संशोधन कर सकते हैं. 


Haryana TET 2024: हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए 4 नवंबर से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, आवेदन के लिए मिलेंगे केवल इतने दिन


गेट 2025 परीक्षा
गेट परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी, जिसमें 30 अलग-अलग विषय शामिल होंगे. परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी. पेपर तय तारीखों में दो शिफ्टों में होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. वहीं, सेकंड शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 


Google Internship: हाथ से न जाने दें गूगल से करियर शुरू करने का ये बेहतरीन मौका, इंटर्नशिप के लिए फौरन भर दें फॉर्म


इन आसान स्टेप्स के जरिए करें आवेदन में सुधार
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर 'एप्लिकेशन परिवर्तन/संशोधन लिंक अब GATE 2025 के लिए सक्रिय है' लिंक पर क्लिक करें. 
इसके बाद gate2025.iitr.ac.in/application-fees.html पर निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें.
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
इसके बाद '/goaps.iitr.ac.in' लिंक पर क्लिक करें.
अपने अकाउंट में लॉग इन करें और जरूरी बदलाव करें.
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और जरूरी शुल्क का भुगतान करें.