GATE 2025 Exam Schedule Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. GATE 2025 का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो शिफ्ट में किया जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर  GATE टाइम टेबल 2025 देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GATE की परीक्षा 1 से 16 फरवरी के बीच वीकेंड में दो सेशन - सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी. सुबह के सेशन की परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर सेशन की परीक्षाएं दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी. GATE 2024 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे. उम्मीदवार केवल एक या दो टेस्ट पेपर ही दे सकते हैं.


GATE 2025 Time Table


Date 9.30 am to 12.30 pm 2.30 pm to 5.30 pm
Feb 1, 2025 CS1, AG, MA CS2, NM, MT, TF, IN
Feb 2, 2025 ME, PE, AR EE
Feb 15, 2025 CY, AE, DA, ES, PI EC, GE, XH, BM, EY
Feb 16, 2025 CE1, GG, CH, PH, BT CE2, ST, XE, XL, MN

GATE 2025 में सवालों के टाइप में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ), मल्टिपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के सवाल शामिल होंगे. MCQ में, चार में से केवल एक ऑप्शन सही होता है. MSQ में, चार में से एक या एक से ज्यादा ऑप्शन सही होते हैं; और NAT सवालों के लिए, उत्तर को वर्चुअल कीपैड का उपयोग करके दर्ज किया जाना चाहिए.


आईआईटी रुड़की ने हाल ही में गेट परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. पहले आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को 10 नवंबर तक का समय दिया गया है. अब इस समय सीमा को आगे बढ़ाकर 20 नवंबर, 2024 कर दिया गया है. निर्धारित डेडलाइन के भीतर कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्न में बदलाव कर सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


कभी सब्‍जीवाले ने फ्री में दी थी सब्जियां, 14 साल बाद संतोष ने डीएसपी बनकर सलमान को खोजा


IIT कानपुर ने फ्री 45-डेज ऑनलाइन कोर्स किया शुरू; ये रही डिटेल