GK Quiz In Hindi: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी... सफलता पाने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- एक ऐसा पक्षी, जो उड़ने की कोशिश करता है तो मर जाता है? क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं... तो यहां मिलेगा आपको इस सवाल का जवाब. इसके साथ ही यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - ऐसे कौन-से पक्षी हैं, जो गीत गाते हैं?
जवाब - अधिकांश नर पक्षी गीत गाते हैं.


सवाल - दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं? 
जवाब - पिट्टा चिड़िया, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. 


सवाल - दुनिया का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है?
जवाब - आर्कटिक टर्न बर्ड


Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?


सवाल - कौन-सा पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है?  
जवाब - शुतुरमुर्ग ही वह पक्षी है. 


सवाल - कौन-सा पक्षी है, जो घोंसला ही नहीं बनाता है?
जवाब - कोयल एक ऐसा पक्षी है, जो कभी भी घोंसला नहीं बनाती.


सवाल - कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?
जवाब - मेंढक पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.


सवाल - कौन-सा पक्षी कौवे के घोसलों में अंडे देता है?
जवाब - कोयल कौवों के घोसलों में अंडे देती है और अंडों से बच्चे निकलकर वहीं पलते हैं. 


सवाल - एक तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है?
जवाब - एक तितली केवल 15 दिनों तक जीती है.


काली हूं पर कोयल नहीं, लंबी हूं पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बांधी जाती, बताओ आखिर ऐसा क्या है?


सवाल - ऐसा पक्षी, जो उड़ने की कोशिश करता है तो मर जाता है?
जवाब - उकाब एक ऐसा पक्षी है, जिसकी उड़ने की कोशिश में मौत हो जाती है.