GK Quiz: जनरल नॉलेज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए बहुत ही जरूरी होता है. जीके के सवाल सॉल्व करने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. सामान्य ज्ञान का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषयों से बनी एक सीरीज शामिल है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. किताबों, समाचारों पत्रों या फिर कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...
सवाल- विश्व की सबसे पहली घड़ी किसने बनाई थी?
जवाब- विश्व की सबसे पहली घड़ी जर्मनी ने बनाई थी.
सवाल- मेंढक के बच्चे को क्या कहते हैं?
जवाब- Tadpole
सवाल- भारत के राष्ट्रीय वृक्ष का नाम क्या है?
जवाब- वट वृक्ष भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है.
सवाल- भारत में कौन-सा जानवर खरीदना जुर्म है?
जवाब- भारत में शेर को घर में नहीं पाला जा सकता और न इसे खरीदा जा सकता है.
एक ऐसी चीज जिसका रंग काला है, वो उजाले में तो नजर आती है, लेकिन अंधेरे में नहीं दिखती?
सवाल- क्या आपको पता है कि डेंगू बीमारी किस जीव के काटने से कारण फैलती है?
जवाब- दरअसल, डेंगू बिमारी मादा मच्छर के कारण फैलती है.
सवाल- मगरमच्छ की उम्र कितनी होती है?
जवाब- मगरमच्छ 50-60 साल तक जिंदा रह सकते हैं, लेकिन खारे पानी में ये 70 साल तक भी जी सकते हैं.
सवाल- चूहा कितनी रफ्तार में दौड़ सकता है?
जवाब- बताया जाता है कि एक चूहा लगभग 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. लेकिन कुछ समय के लिए, हमेशा नहीं.
सवाल- काली हूं पर कोयल नहीं, लंबी हूं पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बांधी जाती, बताओ आखिर ऐसा क्या है?
जवाब- दरअसल, वह बालों में बांधी जाने वाली चोटी है.
Quiz: डिब्बा देखा एक निराला, ना ढक्कन न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी और सोना