GK Quiz: क्या आप जानते हैं कि हमारा दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की है.
Interesting GK Quiz: जनरल नॉलेज क्विज़ नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए मज़ेदार, लेकिन चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के बारे में सोचना मुश्किल हो सकता है. यहां आपके लिए कुछ मजेदार और जानकारीपूर्ण सवालों की एक क्विज दी गई है. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यहां दी गई जीके क्विज आपके बहुत काम की है. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं.
सवाल - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान कहां है?
जवाब - मध्य प्रदेश स्थित महू बाबासाहेब अंबेडकर का जन्मस्थान है, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था.
सवाल - टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश ने किया था?
जवाब - टेबल टेनिस
सवाल - सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
जवाब - बृहस्पति
सवाल - हाथी का औसत जीवन काल कितना होता है?
जवाब - हाथी 50 से 70 वर्षों का लंबा जीवन जीते हैं. हालांकि, सबसे दीर्घायु हाथी 82 वर्ष का दर्ज किया गया है.
सवाल - दुनिया में सबसे पहले एटीएम कब इस्तेमाल में लाया गया था?
जवाब - आज से 56 साल पहले 1967 में 27 जून को दुनिया का पहला ATM शुरू हुआ था.
सवाल - भारत की एकमात्र नदी है, जो उल्टी बहती है?
जवाब - नर्मदा नदी अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में जा कर गिरती है.
सवाल - इंसान का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब - दिल यह हमारे शरीर की सबसे कठिन काम करने वाली मांसपेशी होती है. एक सामान्य मानव का दिल औसतन एक मिनट में 72 से 80 बार धड़कता है यानी 4,800 बार प्रति घंटा, दिन में 115,200 बार और साल में करीब 42,048,000 बार धड़कता है.