MBBS Admission 2024-25: एनएमसी ने मेडिकल एजुकेशन में ट्रांसपेरेंस और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए एक ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम भी शुरू किया है.
Trending Photos
National Medical Commission: नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेजों से 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए एमबीबीएस प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की डिटेल पेश करने के लिए कहा है.
मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से अपेक्षित जानकारी पेश करनी होगी, जिसे nmc.org.in पर एक्सेस किया जा सकता है. कॉलेज अधिकारियों को मौजूदा एकेडमिक ईयर 2024-25 के दौरान एमबीबीएस के लिए भर्ती हुए सभी स्टूडेंट्स की डिटेल पेश करना जरूरी है.
एनएमसी ने मेडिकल शिक्षा में ट्रांस्पेरेंसी और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन निगरानी प्रणाली शुरू की है. एक यूनिक लॉगिन आईडी के माध्यम से सभी मेडिकल कॉलेज या संस्थानों को 8 नवंबर तक अपने स्टूडेंट्स के एडमिशन डिटेल जमा करने होंगे.
एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए एमबीबीएस कोर्सेज में एडमिशन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के प्रावधानों और ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2024 द्वारा अधिसूचित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) आधारित चयन प्रक्रिया के अनुसार किया जाना चाहिए.
एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों को प्रवेश के लिए स्वीकृत प्रवेश क्षमता, पात्रता, आयु सीमा, क्वालिफाइंग मार्क्स और सामान्य काउंसलिंग सहित मापदंड निर्धारित करने का निर्देश दिया है.
11 नवंबर से हो सकती है NEET PG की काउंसलिंग
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा 11 नवंबर, 2024 को NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के हवाले से कहा गया है कि NEET PG 2024 के लिए काउंसलिंग 11 नवंबर, 2024 से शुरू होगी. FORDA ने कहा, "NEET PG 2024 काउंसलिंग 11 नवंबर तक शुरू हो जाएगी. 4 महीने की देरी से 2025 के लिए समयसीमा चुनौतीपूर्ण हो गई है. यह दुष्चक्र लगातार तीसरे साल भी जारी है. क्या यह कभी खत्म होगा?"
Success Story: पापा टैक्सी ड्राइवर, मां बच्चों को पढ़ातीं ट्यूशन और बेटे ने कर डाला UPSC क्रैक
कौन हैं IAS फराह हुसैन? जिनकी फैमिली में 3 आईएएस, एक IPS और 5 RAS अफसर