GK Quiz: एक ऐसा देश, जहां पौधे लगाने पर मिलती है सरकारी नौकरी?
GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - ऐसा कौन सा देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है?
जवाब - आइसलैंड ही वो देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है.
सवाल - गरबा किस राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है?
जवाब - दरअसल, गरबा गुजरात राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है.
सवाल - ऐसा कौन सा फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं?
जवाब - पपीता ही वो फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं.
रामायण किस देश का 'राष्ट्रीय ग्रंथ' है, भारत और नेपाल नहीं है इसका जवाब?
सवाल - वो कौन सा पक्षी है, जो हवा में उड़ते हुए पानी पीता है?
जवाब - जानकारी के मुताबिक चातक पक्षी हवा में उड़ते हुए पानी पीता है, क्योंकि वो सिर्फ बारिश का ही पानी पीते हैं.
सवाल - किस देश के लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं?
जवाब - इजिप्ट (Egypt) देश में रहने वाले लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं.
सवाल - भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब - भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है. देश में पहली नोटबंदी ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान साल 1946 में की गई थी. वहीं, देश में कालेधन को खत्म करने के लिए साल 1978 में भी नोटबंदी की गई थी, जो आजाद भारत की पहली नोटबंदी थी.
GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?
सवाल - किस देश में 10 पौधे लगाने पर वाले व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब - फिलीपींस में वहां के किसी भी नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर, उसे सरकारी नौकरी दी जाती है. वहां की सरकार ने पर्यावरण बचाने के लिए ये अनोखा कानून लागू कर रखा है.