GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है और सफलता की ओर आपका मार्गदर्शन करता है. यहां हम आपके लिए GK से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - किस पक्षी की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब - वो पक्षी शुतुरमुर्ग (Ostrich) है, जिसकी आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल - वो कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब - बिच्छु ही वो जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है.
सवाल - भारत में सबसे ज्यादा ताले का उत्पादन कहां होता है?
जवाब - पूरे भारत में सबसे ज्यादा ताले अलीगढ़ में बनाए जाते हैं.
सवाल - साल 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब - 1919 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का उद्घाटन महात्मा गांधी द्वारा किया गया था.
सवाल - क्या आप जानते हैं पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है.
GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?
सवाल - रामायण किस देश का 'राष्ट्रीय ग्रंथ' है, भारत और नेपाल नहीं है इसका जवाब?
जवाब - थाईलैंड हमें एक के बाद एक हैरान करता है. इस देश का 'राष्ट्रीय ग्रंथ' रामायण है. हालांकि, थाईलैंड में थेरावाद बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा हैं, लेकिन रामायण को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' का दर्जा दिया गया है, जिसे थाई भाषा में 'राम-कियेन' कहते हैं. इसका मतलब है 'राम-कीर्ति', जो वाल्मीकि रामायण पर आधारित है.