Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं.  सामान्य ज्ञान का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- किसके काल को मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?
जवाब- बागशाह जहांगीर के शासनककाल को मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है. 


सवाल- इकेबाना किसका जापानी रूप है ?
जवाब- फूलों की सजावट का जापानी रूप है.


सवाल- इनमें से किसमें फल की बहुत तेज सुगंध आती है?
जवाब- ईथाइल ऐसीटेट में फल की बहुत तेज सुगंध आती है. 


सवाल- कनिष्क की प्रमुख राजधानी थी?
जवाब- पुरुषपुर


सवाल- किस भारतीय राज्य में साक्षरता दर सबसे कम है?
जवाब- बिहार


ये भी पढ़ें-  ​तूफान की तरह चलता है ये सांप, रफ्तार इतनी खतरनाक कि तेज धावक भी न बचा पाए इससे जान


सवाल- दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?
जवाब- मुगल सम्राट 2 शाहजहां ने करवाया था.


सवाल- भारत के किस भाग में बंबू डांस प्रसिद्ध है ?
जवाब- नई फसल आने पर मिजोरम के ग्रामीण क्षेत्रों में बंबू डांस किया जाता है.


सवाल- राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ? 
जवाब- घग्घर नदी जो वर्तमान में लुप्तप्राय है, जिसके कारण इसे मृत नदी के नाम से जाना जाता है. इसी नदी को नट नदी/मृत नदी/सोतर नदी/सरस्वती नदी/दृषद्वती नदी/लेटी हुई नदी आदि उपनाम से जाना जाता है.


सवाल- बिन खाए बिन पिए, सबके घर में रहता है, ना हंसता है ना रोता है, घर की रखवाली करता है?
जवाब- दरअसल, वह चीज ताला है.