GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - किस जीव का दिल नहीं होता?
जवाब - जेलीफिश ऐसा जानवर है, जिसका दिल नहीं होता.


सवाल - ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं और 6 वापस आते हैं?
जवाब - एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जनम हुआ हो.


GK Quiz: इंसान को सांप काट ले तो उसे फौरन क्या खिलाना चाहिए कि जहर न फैले?


सवाल - किस जीव के सिर में दिल होता है?
जवाब - केकड़ा ऐसा जीव है, जिसका दिल उसके सर में होता है. 


सवाल - सबसे डरपोक जानवर कौन सा है?
जवाब - सियार और याक सबसे डरपोक जानवर माने जाते हैं. 


सवाल - शरीर का वो अंग, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब - शरीर में आंख की एक ऐसा हिस्सा हैं, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता.


GK Quiz:  इजरायल का आकार किस भारतीय राज्य के बराबर है?


सवाल - एक ऐसी चीज जिसे कोई लड़की सभी को दे सकती है, लेकिन अपने प्रेमी या पति को नहीं दे सकती?
जवाब - दरअसल, वह चीज राखी है, जिसे लड़की दुनिया के किसी भी आदमी को बांध सकती हैं, सिवाए अपने बॉयफ्रेंड या पति के.


सवाल - मैं एक आदमी को दो बना देता हूं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब - इस पहेली का जवाब है आईना, जिसके सामने इंसान खड़ा होता है तो आईने में दूसरा दिखाई देता है.


GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?