दो औरतों पर आतंकवादियों की की मदद करने का इल्जाम; इस कानून के तहत हैं हिरासत में
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2542501

दो औरतों पर आतंकवादियों की की मदद करने का इल्जाम; इस कानून के तहत हैं हिरासत में

Jammu and Kashmir News: जम्मू व कश्मीर में दौ औरतों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों को शक है कि इन औरतों ने आतंकवादियों की मदद की. अधिकारियों ने बताया कि औरतें आतंकवादियों को साजो सामान मोहय्या कराती थीं और उन्हें रास्ता दिखाती थीं.

दो औरतों पर आतंकवादियों की की मदद करने का इल्जाम; इस कानून के तहत हैं हिरासत में

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस ने लोक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत दो औरतों को हिरासत में लिया है. इन दोनों औरतों पर 'आतंकवादियों की मददगार' होने का शक है. अधिकारियों के मुताबिक, 'ओवरग्राउंड वर्कर' (OGW) की पहचान लौधरा गांव निवासी मरयम बेगम और राय चक की रहने वाली अरशद बेगम के रूप में हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस आकलन के बाद कि दोनों औरतें इलाके की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं उन्हें हिरासत में लिया गया.

औरतें पैदा कर रही थीं खतरा
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक "ये औरतें आतंकवादी समूहों को साजो सामान की सहायता प्रदान करने और आतंकवादी संगठनों के लिए मार्गदर्शक और मददगार के रूप में काम करने में संलिप्त हैं." उन्होंने कहा कि उनकी निरंतर गतिविधियों से लोक सुरक्षा और शांति को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था. अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए, दोनों महिलाओं को पीएसए के तहत हिरासत में लेने का आदेश दिया गया. 

यह भी पढ़ें: जम्मू व कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर बोले अध्यक्ष; "सदन में पारित प्रस्ताव को रद्द करने की ताकत नहीं"

73 मकामों पर छापेमारी
पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले एक पखवाड़े में जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े आतंकी नेटवर्क को निशाना बनाते हुए जम्मू क्षेत्र के जिलों में 73 स्थानों पर छापे मारे और तलाशी ली. इस दौरान आतंकवादियों के कई मददगारों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियान के दौरान हथियार, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज़ जब्त किए गए.

Trending news