GK Quiz: किस जानवर के दूध का दही नहीं बन सकता है?
GK Quiz: आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद करता है. यहां एक जीके क्विज दी गई है, जो सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं की तैयारी में आपके काम आ सकते हैं.
GK Quiz In Hindi: स्कूल-कॉलेज में हम बहुत सारी एकेडमिक नॉलेज हासिल कर चुके होते हैं, लेकिन दुनिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए जीके अच्छा होना जरूरी है. नई जानकारी हासिल करने से बच्चों के एकेडमिक परफॉर्मेंस सुधरता है और करियर में भी बढ़त मिलती है. जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं.
जीके का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आप किताबों, समाचारों पत्रों के अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां दिए गए सवालों के जवाब देकर आप अपना जीके और भी स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं...
सवाल - कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है?
जवाब - भालू पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है.
सवाल - गायत्री मंत्र किस ग्रंथ से लिया गया है?
जवाब - गायत्री मंत्र को ऋग्वेद से लिया गया है.
सवाल - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
जवाब - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित है.
सवाल - इंसान के सिर पर लगभग कितने बाल होते हैं?
जवाब - इंसान के सिर पर लगभग 1-20 लाख बाल होते हैं.
सवाल - इंसान की कौन सी हड्डी कंक्रीट से भी मजबूत होती है?
जवाब - जांघ की हड्डी, जिसे फीमर भी कहते हैं.
सवाल - बताइए कौन सा फल खाने से दांत साफ होते हैं?
जवाब - पपीता खाने से दांत साफ होते हैं.
सवाल - कौन-सी पहाड़ी रोज अपना रंग बदलती है?
जवाब - उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की उलुरू पहाड़ी (Uluru Rock), जिसे आयर्स राक (Ayers Rock) भी कहा जाता है. ये पहाड़ी हर रोज सुबह से लेकर शाम तक रंग बदलती है. यही नहीं, ये पहाड़ी हर मौसम में उसका रंग बदलता है.
सवाल - किस जानवर के दूध का दही नहीं बनता है?
जवाब - ऊंटनी का दूध न तो कभी फटता है और न ही इसकी दही बनाया जा सकता है.