GK Quiz: बताओ कौन सा जानवर है जिसकी जीभ काले रंग की होती है?
GK Quiz in Hindi: जीके अच्छी करने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप रोजाना समाचार पढ़ें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं.
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - आसमान में दिखाई देने वाला तारे कितने रंग के होते हैं?
जवाब 1 - आसमान में दिखाई देने वाला तारे 3 रंग के होते हैं.
सवाल 2 - इंसान के खून को कितने दिन तक स्टोर किया जा सकता है?
जवाब 2 - इंसान के खून को 35 दिन तक स्टोर किया जा सकता है.
सवाल 3 - संसार में सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 3 - डक हॉक संसार का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी है. वह 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.
सवाल 4 - सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 4 - सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू और कश्मीर में होता है.
सवाल 5 - किस जानवर की जीभ काले रंग की होती है ?
जवाब 5 - जिराफ ही वो जानवर है, जिसकी जीभ काले रंग की होती है.
सवाल 6 - वह क्या है जिसे बिना टच किए या पकड़े तोड़ा जा सकता है?
जवाब 6 - इसका जवाब है वादा. जिसे बिना छुए तोड़ा जा सकता है.
कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?
सवाल 7 - नीम की दातुन से मुंह धोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 7 - नीम की दातुन से मुंह धोने से शुगर ठीक होती है.
सवाल 8 - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
जवाब 8 - जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.