General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस देश में नेटवर्क की स्पीड सबसे तेज है?
जवाब 1 -
जापान में नेटवर्क की स्पीड सबसे तेज है.


सवाल 2 - सबसे सुंदर नस्ल के घोड़े किस देश में पाए जाते हैं?
जवाब 2 - सबसे सुंदर नस्ल के घोड़े तुर्कमेनिस्तान में पाए जाते हैं.


सवाल 3 - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
जवाब 3 - जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.


सवाल 4 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.


GK Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?


सवाल 5 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.


GK Quiz: केले के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?


सवाल 6 - बताओ वो कौन सा शहर है जिसका नाम उल्टा पढ़ो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता?
जवाब 6 - कटक, ओडिशा राज्य का एक जिला है. कटक को उल्टा पढ़ो या सीधा कटक ही पढ़ा जाएगा.


Quiz: आखिर वो कौन सी सब्जियां हैं जिनमें जहर पाया जाता है?