आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चमक पड़ गई है फीकी? इन 2 चीजों से बनाएं नए जैसा
Advertisement
trendingNow12524645

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चमक पड़ गई है फीकी? इन 2 चीजों से बनाएं नए जैसा

Cleaning Tips For Artificial Jewellery: आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ और चमकदार बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन सही तरीके से सफाई करने से आप इसे लंबे समय तक उपयोग में ला सकते हैं.

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चमक पड़ गई है फीकी? इन 2 चीजों से बनाएं नए जैसा

आर्टिफिशियल ज्वेलरी आजकल फैशन का अहम हिस्सा बन चुकी है. सस्ती और आकर्षक होने के कारण अब लोग इसे सोने-चांदी से ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन इसके साथ एक समस्या यह है कि यह समय के साथ अपनी चमक खो देता है और काला नजर आने लगता है. ऐसे में इसे फेंकने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं रह जाता है.

लेकिन अब अगर आपकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी काली पड़ गई है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान घरेलू नुस्खों के जरिए आप इसे फिर से नया और चमकदार बना सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे-

बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण

अगर आपकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी काली पड़ गई है, तो बेकिंग सोडा एक बेहतरीन घरेलू उपाय साबित हो सकता है. यह ज्वेलरी से धातु की परतों को साफ करने और उसमें जमा गंदगी को हटाने में मदद करता है.

कैसे करें यूज: एक छोटी कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा डालें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को ज्वेलरी पर अच्छे से लगा लें और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से एक मुलायम कपड़े से ज्वेलरी को रगड़ें. बेकिंग सोडा के कारण ज्वेलरी की काली परत हट जाएगी और उसकी चमक वापस आ जाएगी. अंत में ज्वेलरी को पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें.

इसे भी पढ़ें- चांदी की पायल पहने-पहने हो गयी है काली, तो इन 5 चीजों से करें सफाई; आएगी नयी सी चमक

 

टूथपेस्ट से चमकाएं गहने

ज्वेलरी काली नजर आने लगी है तो इसे दोबारा नए की तरह चमकाने के लिए टूथपेस्ट बहुत कारगर साबित होता है. टूथपेस्ट में हल्का सफाई और चमक लाने वाला गुण होता है, जो आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर जमी गंदगी और कालापन हटाने में सहायक होता है.

कैसे करें यूज: थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर उसे मुलायम ब्रश या कपड़े से ज्वेलरी पर लगाएं. फिर हल्के हाथों से ज्वेलरी को रगड़ें ताकि ज्वेलरी पर जमा गंदगी और कालापन हट सके. कुछ समय तक रगड़ने के बाद ज्वेलरी को साफ पानी से धोकर सुखा लें. इस उपाय से ज्वेलरी पर चमक लौट आएगी और वह पहले की तरह नई नजर आएगी.  

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

Trending news