GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबें, अखबार पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- भारत में काली नदी किसे कहा जाता है? 
जवाब- शारदा नदी को काली और महाकाली नदी कहा जाता है. काली नदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 3,600 मीटर (11,800 फीट) की ऊंचाई पर हिमालय के कालापानी से निकलती है. 


सवाल- एक कौन सा पक्षी है, जो दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है?
जवाब- हंस के पास ऐसी क्षमता है, जिससे वह दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है.


ये भी पढ़ें- तूफान की तरह चलता है ये सांप, रफ्तार इतनी खतरनाक कि तेज धावक भी न बचा पाए इससे जान


सवाल- ऐसा कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
जवाब- स्ट्रॉबेरी का बीज फल के बाहर होता है.


सवाल- आप एक सफेद टोपी लाल समुद्र में गिरा दें तो वह क्या बन जाएगी?
जवाब- लाल समुद्र में सफेद टोपी गिरा दी जाए तो वह गीली हो जाएगी. 


सवाल- एक कंपनी का मालिक दूसरे से पूछता है: तुम्हारे कर्मचारी हमेशा समय पर कैसे आते हैं?"
जवाब- दूसरी कंपनी के मालिक ने जवाब दिया- कंपनी में 30 कर्मचारी काम करते हैं और पार्किंग केवल 20 है. 


सवाल- इंसान को शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता? 
जवाब- होंठ इंसान के शरीर का इकलौता ऐसा अंग है, जहां कभी पसीना नहीं आता.


ये भी पढ़ें- वायनाड की हीरो...CRPF की वो जांबाज Lady officer, जिसने रातों रात बनवाया बेली ब्रिज, मिलिए मेजर सीता शेलके से 


सवाल- कल्पना कीजिए कि आप एक ऐसे कमरे में हैं जो पानी से भर रहा है, वहां कोई खिड़कियां या दरवाजे नहीं हैं, फिर आप कैसे बाहर निकलेंगे?
जवाब- आपको बाहर निकलने के लिए कुछ नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आपसे यह सच में नहीं हो रहा आपके केवल ऐसी कल्पना करने को कहा गया है तो सिंपल है कल्पना करना बंद करो. 


सवाल- जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान, दिन ढलते ही निकल गई इसकी जान
जवाब- अखबार