Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल ही नहीं कर सकते हैं?
GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.
General Knowledge Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे है.
सवाल - ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब - फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.
सवाल - पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब - पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है.
सवाल - किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब - हाथी को हर चीज दो गुनी दिखाई देती है.
GK Quiz: दुनिया की इकलौती चीज, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?
सवाल - आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
जवाब - वो देश कोई और नहीं, बल्कि इंडोनेशिया (Indonesia) है, जहां के लोग सांप का जहर तक पीते हैं.
सवाल - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.
सवाल - आखिर वो कौन सा काम है, जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?
जवाब - एक इंसान मरने के बाद भी अंग दान (Organ Donation) है.
सवाल - सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब - सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल में था. यह उत्खनन स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का एकमात्र बंदरगाह शहर है. यह शहर सिंधु घाटी सभ्यता के कई खंडहरों की खोज के लिए प्रसिद्ध है.
सवाल - ऐसी कौन सी चीज है, जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल ही नहीं कर सकते हैं?
जवाब - नारियल और अंडा ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हम चाहे जिस भी तरह से इस्तेमाल करे तोड़ना जरूरी है.