GK Quiz: वो कौन सा चीज है, जिसे आगे से भगवान ने, तो पीछे से इंसान ने बनाया है?
GK Quiz: यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे...
GK Quiz In Hindi: आपका सामान्य ज्ञान अच्छा होना जरूरी है. नई जानकारी हासिल करने से बच्चों का एकेडमिक परफॉर्मेंस सुधरता है और करियर में भी बढ़त मिलती है. आप किताबों, समाचारों पत्रों के जरिए अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना जीके और भी स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं...
सवाल - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.
सवाल - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.
GK Quiz: आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है?
सवाल - मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब - हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.
सवाल - ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
जवाब - अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.
सवाल - भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे कौन सा है?
जवाब - भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) है. इसकी लंबाई 3,745 किलोमीटर है, जो जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाता है.
GK Quiz: काला घोड़ा और सफेद सवारी, एक उतरे तब दूसरे की बारी, जरा बताइए तो ऐसा क्या है?
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?
जवाब - बिना खाए पिए भी कई साल तक आसानी से जीवित रह सकते हैं. इन्हीं दुर्लभ जीवों में से एक है सेलमैंडर. पानी के अंदर मौजूद गुफाओं में रहने वाले इस क्रिएचर की वैज्ञानिकों ने खोज की.
सवाल - वो कौन सा चीज है, जिसे आगे से भगवान ने, तो पीछे से इंसान ने बनाया है?
जवाब - वो बैलगाड़ी है, जिसे आगे से भगवान ने और पीछे से इंसान ने बनाया है.
GK Quiz: ऐसा क्या जिसका सिर है, दुम है, लेकिन पांव नहीं, इसका पेट है, आंखें हैं, लेकिन कान नहीं?