GK Quiz: कॉम्पिटीटिव एग्जाम और जॉब इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जीके से जुड़े सवाल लेकर आए हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन्हें नोट करके रख लें...
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं. कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इन प्रश्नों की मदद से तैयारी अपनी कर सकते हैं. अगर आप यहां दिए गए सवालों के जवाब पहले से ही जानते हैं तो आपका रिवीजन हो जाएगा.
सवाल - भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब - भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.
सवाल - लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब - दरअसल, इस सवाल का सही जवाब है टाइपराइटर, जो पेन नहीं है, लेकिन इस पर टाइपिंग करके जो चाहे लिखा जा सकता था और ये कोई घड़ी नहीं है, लेकिन टिक-टिक की आवाज करता था.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल - एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, कैसे?
जवाब - वह औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते समय जिस हॉस्पिटल के रूम में भर्ती थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.
सवाल - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन अफगानिस्तान में होता है.
GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?
सवाल- दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाब- दमिश्क, जो कि सीरिया का एक शहर है. दमिश्क को दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक होने का गौरव हासिल है. 11,000 साल पुराने इस शहर ने कितनी ही महान सभ्यताओं का उत्थान और पतन होते देखा है.
सवाल- सिर है, दुम है, मगर पांव नहीं उसके, पेट है, आंख है, मगर कान नहीं उसके?
जवाब- दरअसल, सांप ही एक ऐसा जीव है, जिसका सिर और दुम तो होता है, लेकिन पांव नहीं, पेट होता है, लेकिन कान नहीं होते.