Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.


सवाल - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.


GK Quiz: काला घोड़ा और सफेद सवारी, एक उतरे तब दूसरे की बारी, जरा बताइए तो ऐसा क्या है?


सवाल - वो कौन सी नदी है, जिसे बिहार का शोक कहा जाता है?
जवाब - कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है.


सवाल - दुनिया का वो कौन सा फूल है, जो 36 सालों में फिर्फ एक ही बार खिलता है?
जवाब -  'नागपुष्प' 36 साल में केवल एक बार ही खिलता है.


सवाल - मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब - हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.


GK Quiz: हार्ट अटैक से बचने के लिए कौन सा फल खाएं?


सवाल - ऐसी क्या चीज है, जो जितना अधिक फैलता है लेकिन हमें उतना ही कम दिखाई देती है?
जवाब - अंधेरा एक ऐसी चीज है जो जितना अधिक फैलता है, हमें उतनी ही कम दिखाई देती है.


सवाल - वो कौन सी चीज है, जिसे हम आधा खा लेते है, फिर भी वो 'पूरी' ही रहती है? 
जवाब - बता दें कि छोले-पूरी वाली पूरी आधी खाने के बाद भी पूरी ही रहती है.


GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?