Quiz: कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आप इन सवालों के जवाब पहले से ही जानते हैं तो आपका रिवीजन हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - वो कौन सा फल है, जिसे हम बिना धोए भी खा सकते हैं?
जवाब - दरअसल, केला और अनार ऐसे फल हैं, जिसे हम बिना धोए भी खा सकते हैं.
सवाल - वृद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
जवाब - गोदावरी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है और इसीलिए इसे वृद्ध गंगा नाम दिया गया है. गंगा के बाद गोदावरी भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी है.
ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?
सवाल - दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरा दिखाई देता है?
जवाब - अंटार्कटिक महासागर में सूर्य हरा दिखाई देता है.
सवाल - 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितने रुपये का खर्च आता है?
जवाब - दस रुपये का सिक्का बनाने में 3 रुपये का खर्च आता है.
GK Quiz: एक ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल तीनों बन जाए?
सवाल - कौन सा जीव है, जो पैदा होने के बाद करीब 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब - भालू एक ऐसा जीव है, जो पैदा होने के बाद करीब 2 महीने तक सोता रहता है.
सवाल - वो कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
जवाब - ऊदबिलाव अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोते हैं, क्योंकि उन्हें डर होता है कि कहीं उनकी पार्टनर किसी और ऊदबिलाव के साथ ना चली जाए. इसके अलावा एक वजह यह भी होती है कि कहीं नींद में होने से तैरते हुए कहीं और न पहुंच जाए.