GK Quiz In Hindi: जॉब इंटरव्यू हो चाहे कोई एग्जाम जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के साल पूछे ही जाते हैं. अगर किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम को अच्छे नंबरों से क्लियर करना है, तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. आज फिर हम आपके लिए जीके क्विज लेकर हाजिर हैं, जिसे पढ़कर जवाब देने की कोशिश करें. इससे आपकी नॉलेज और आईक्यू लेवल बढ़ेगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
जवाब- भारतीय गणित का राजकुमार श्रीनिवास रामानुजन को कहा जाता है. 


सवाल - दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब - दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.


सवाल - दुनिया में सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है?
जवाब - राजहंस या फ्लेमिंगो की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में होती है, जिसकी कई प्रजातियां पाई जाती है. इसके लंबे पैर, नारंगी और क्रीम कलर और इसकी ऊंची गर्दन उसे और खूबसूरती बनाती है. 


Quiz: ऐसी क्या चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं


सवाल- इलेक्ट्रॉन की खोज साइंटिस्ट ने की थी? 
जवाब- इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता जे. जे. थॉमसन थे.


सवाल - ब्लू व्हेल का वजन कितना होता है?
जवाब - ब्लू व्हेल का वजन तकरीबन 4,00,000 पाउंड होता है. एक व्‍हेल 33 हाथियों के बराबर वजनी होती है. 


सवाल- इंसान के खून में कौन सी धातु पाई जाती है?
जवाब- हमारे शरीर में आयरन मेटल पाई जाती है. इसकी कमी हो जाने पर एनीमिया की बीमारी होती है. 


सवाल - कौन सा जीव खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब - दरअसल, तितली ही वह जीव है, जो कि खाने का स्वाद अपने पैरों से लेती है.


Quiz: कौन-सा है दुनिया का सबसे पुराना शहर, क्या आप जानते हैं कितनी है इसकी उम्र?