ICAI CA फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, जानें कैसे करे स्कोरकार्ड डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12575061

ICAI CA फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, जानें कैसे करे स्कोरकार्ड डाउनलोड

ICAI CA Final 2024 Result: आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ जारी हो सकता है. ICAI के अधिकारी धीरज खंडेलवाल ने 26 दिसंबर की शाम तक रिजल्ट जारी करने की संभावना जताई थी. आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

ICAI CA फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, जानें कैसे करे स्कोरकार्ड डाउनलोड

ICAI CA Final Exam 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आज, 26 दिसंबर, 2024 को CA फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी करने की उम्मीद है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. सीए फाइनल परीक्षाएं 3-14 नवंबर, 2024 तक आयोजित की गई थीं. ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5 और 7 नवंबर, 2024 को निर्धारित की गई थीं. ग्रुप II की परीक्षाएं 9, 11 और 14 नवंबर, 2024 को हुई थीं.

ICAI CA Final 2024 Result: जानें कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आप यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

CA फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित करने की संभावित तारीख की घोषणा ICAI के अधिकारी धीरज खंडेलवाल ने की थी. उन्होंने X पर पोस्ट किया कि CA फाइनल परीक्षा के परिणाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक आने की उम्मीद है. संभावित तारीख 26 दिसंबर, 2024 है.

पोस्ट में लिखा है, "ICAI का फाइनल रिजल्ट दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है और रिजल्ट की संभावित तारीख 26 दिसंबर शाम तक हो सकती है."

ICAI ने पहले विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के कारण पांच केंद्रों में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया था. संस्थान ने 13 नवंबर को हजारीबाग (झारखंड), जमशेदपुर (झारखंड), रांची (झारखंड), रायपुर (छत्तीसगढ़) और झुंझुनू (राजस्थान) में होने वाली परीक्षा को 14 नवंबर, 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया था.

Trending news