General Knowledge Trending Quiz: जनरल नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे आपको वो उतना ही कम लगता जाएगा. मतलब क्योंकि इसमें इंट्रेस्ट बढ़ता ही जाता है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवालों के बारे में बता रहे हैं. जोकि आपके लिए काम के हो सकते हैं. आज हम यहां फलों से जुड़ी जनरल नॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं. हम यहां आपको एक ऐसे फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जोकि पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद ही पक जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पक्का होने पर खट्टा लगता है?
जवाब 1 - अनानास एक ऐसा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा हो जाता है.


सवाल 2 - दुनिया का सबसे खट्टा फल कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे खट्टा फल बिजोरा नींबू को माना जाता है.


सवाल 3 - दुनिया का सबसे मीठा फल कौन सा है?
जवाब 3 - अंजीर सबसे मीठा फल है . प्राकृतिक मिठास से भरपूर अंजीर को सबसे मीठा फल मानते हैं.


सवाल 4 - ऐसा कौन सा फल है जो कभी खराब नहीं होता?
जवाब 4 - केला ही वह फल है, जिसमें कभी कीड़े नहीं लगते हैं. 


यह भी पढ़ें: Quiz: वो कौन सा देश है, जिसे 'दुनिया की छत' कहा जाता है?


सवाल 5 - भारत का सबसे स्वादिष्ट फल कौन सा है?
जवाब 5 - आम विश्वप्रसिद्ध स्वादिष्ट फल है. इसे फलों का राजा कहा गया हैं.


सवाल 6 - भारत का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब 6 - कट्टपित फल को भारत में सबसे महंगा फल मानते है , इस फल का स्वाद बड़े कमाल का है,यह बाजार में बड़ी मुश्किल से मिलते है.


सवाल 7 - फ्रिज में कौन सा फ्रूट नहीं खाना चाहिए?
जवाब 7 - तरबूज और खरबूज को कभी भी काटकर फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. फ्रिज में रखने से इनके एंटीऑक्सीडेंट्स खराब हो जाते हैं. 


सवाल 8 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 8 - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.


यह भी पढ़ें: GK Quiz: एक कोने में रहकर दुनिया भर में क्या घूमता है?