GK Quiz: हार्ट अटैक से बचने के लिए कौन सा फल खाएं?
GK Quiz: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. वहीं, अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन्हें नोट करके रख लें...
GK Quiz In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं.जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
सवाल - कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
जवाब - मगरमच्छ ही वो जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है.
सवाल - ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
जवाब - अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.
GK Quiz: काला घोड़ा और सफेद सवारी, एक उतरे तब दूसरे की बारी, जरा बताइए तो ऐसा क्या है?
सवाल - ऐसी क्या चीज है, जिसे हम न ही देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं इसे हम सिर्फ और सिर्फ सुन सकते हैं?
जवाब - आवाज एक ऐसी चीज है, जिसे हम न तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं.
सवाल - बिना आंख वाला जानवर कौन सा है?
जवाब - जेलीफिश (Jellyfish) मछली की एक प्रजाति है, जिसकी आंखें नहीं होती हैं. इसके पास न तो दिल और नहीं दिमाग.
सवाल - कौन सा जानवर अपनी जीभ से सूंघता है?
जवाब - नीली जीभ वाला स्किंक सूंघने के लिए अपनी जीभ का इस्तेमाल करता है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाए जाते हैं. इसके अलावा छिपकलियां भी अपनी जीभ से सूंघकर ही चीजों का पता लगाती हैं.
GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?
सवाल - दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?
जवाब - दूध के साथ उड़द की दाल खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है.
सवाल - हार्ट अटैक से बचने के लिए कौन सा फल खाएं?
जवाब - रिसर्च कहती है कि हार्ट अटैक के बाद मौत का खतरा घटाना चाहते हैं तो आम, केला, चीकू जैसे ज्यादा मीठे फल कम खाएं. हार्ट को हेल्दी रखने के लिए पपीता, कीवी, संतरा जैसे कम मीठे फलों के सेवन करें.