GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, जो वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?
Advertisement
trendingNow12427947

GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, जो वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?

GK Quiz: जनरल नॉलेज के सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. ऐसे में जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए जीके क्विज लेकर एक बार फिर हाजिर हैं...

GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, जो वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?

General Knowledge Quiz:  जब भी पढ़ाई या फिर नौकरी के लिए कोई एग्जाम हो, जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. जो लोग किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें हेल्प मिलेगी. 

सवाल - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय तक चला था?
जवाब - 38 मिनट

सवाल - किस राज्य में सबसे ज्यादा रेलवे ट्रैक है?
जवाब - पूरे देश में सबसे ज्यादा मात्रा में रेलवे ट्रैक उत्तर प्रदेश में है, जो 9077.45 किलोमीटर में फैला हुआ है. 

सवाल - किस देश की इकोनॉमी दो अलग-अलग करंसी पर आधारित है?
जवाब - चीन (China) की इकोनॉमी दो अलग-अलग करंसी पर आधारित है.

सवाल - एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, पर मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब - 1980 में पैदा हुई वह लड़की हॉस्पिटल के रूम नंबर 1980 में मरी थी, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी.

GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?

सवाल - सबसे ज्यादा देर बैठने की अजीबोगरीब प्रतियोगिता किस देश में होती है ? 
जवाब - कई लोगों को बैठना पसंद होता है, जबकि बहुत से लोगों को ज्यादा देर तक एक जगह बैठना अच्छा नहीं लगता, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिनलैंड में सबसे ज्यादा देर बैठने की एक अजीबोगरीब प्रतियोगिता होती है. इसे वर्ल्ड सनुआ एंड्यूरेंस चैंपियनशिप (World Sauna Endurance Championships) कहा जाता है.

GK Quiz: खाली पेट कौन-सा फल खाने से बीमार पड़ सकते हैं?

सवाल - कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए?
जवाब - यह कफ दोष बढ़ाता है. कफ बढ़ने से जठराग्नि कमजोर है तो यह फल उसे और धीमा कर देगा. अस्थमा और ब्रोकाइटिस में केला खाने से दिक्कत हो सकती है. ज्यादा चर्बी वाले लोग, खांसी-जुकाम, दमा के मरीज इसे ना खाएं. इन बीमारी में केले का सेवन वरदान नहीं, अभिशाप साबित हो सकता है. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
 

Trending news