GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल-जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इन प्रश्नों से मदद मिलेगी. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब - दरअसल, जिराफ और घोड़ा ये ऐसे जानवर हैं, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़े रहते हैं. 


सवाल -  ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है?
जवाब - दरअसल, पालक (Spinach) में सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है.


सवाल -  'आंखें फेर लेना' मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
जवाब - बता दें कि 'आंखें फेर लेना' मुहावरे का सही अर्थ है किसी से उदास हो जाना.


GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?


सवाल - भरतनाट्यम किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
जवाब - भरतनाट्यम तमिलनाडु राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है.


सवाल - किस पक्षी की आवाज सबसे मधुर होती है?
जवाब - कोयल वो पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है. 


सवाल - 'सूरज का देश' के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब - दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है.


GK Quiz: ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं?


सवाल - केशव सोनू के पिता हैं, पर सोनू केशव का पुत्र नहीं है, बताओ कैसे?
जवाब - दरअसल, सोनू केशव की बेटी है.


सवाल - ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब - दरअसल, वो टी बैग (Tea Bag) है, जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.