Indian Institute of Technology: दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, गुवाहाटी, खड़गपुर के आईआईटी में अंतिम प्लेसमेंट अभियान रविवार यानी 1 दिसंबर से शुरू हुआ.
Trending Photos
IIT Madras Job Offer: वॉल स्ट्रीट की प्रमुख ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने प्लेसमेंट सीजन के लिए एक नया मानक स्थापित करते हुए प्रसिद्ध इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), मद्रास के एक छात्र को 4.3 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पैकेज की पेशकश की है.
ट्रेडिंग फर्म ने आईआईटी, मद्रास के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के छात्र को यह पैकेज ऑफर किया है, जो पहले फर्म में इंटर्न के रूप में काम कर चुका है. उल्लेखनीय है कि वेतन पैकेज में मूल वेतन, निश्चित बोनस और ट्रांसफर के फायदे शामिल हैं. यदि उम्मीदवार द्वारा स्वीकार किया जाता है, तो यह सालाना सैलरी पैकेज राशि हर दूसरे प्रस्ताव को पार कर जाएगी. चयनित छात्र को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर के रूप में काम करना होगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकरॉक, ग्लीन, दा विंची जैसी कई प्रतिष्ठित फर्मों ने पहले पुराने आईआईटी में अच्छे पैकेज की पेशकश की है. इसके अलावा, एपीटी पोर्टफोलियो और रूब्रिक ने 1.4 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया है, जबकि डेटाब्रिक्स, एबुलिएंट सिक्योरिटीज और आईएमसी ट्रेडिंग ने 1.3 करोड़ रुपये से ज्यादा के पैकेज की पेशकश की है.
2024-25 प्लेसमेंट सेशन के पहले दिन, आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को 750 से ज्यादा नौकरी के ऑफर मिले. सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टेंसी और कोर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलीं. इसके अलावा, नौ छात्रों ने इंटरनेशल ऑफर हासिल किए. विशेष रूप से, 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला.
दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, गुवाहाटी, खड़गपुर के आईआईटी में अंतिम प्लेसमेंट अभियान रविवार यानी 1 दिसंबर से शुरू हुआ. भर्ती अभियान में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, बजाज ऑटो आदि शामिल हैं.
CA बनने के बाद क्रैक किया UPSC एग्जाम, पर अब 4 महीने के लिए ही बनाए गए यहां के DM
मां की पेपर से 2 महीने पहले मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर