GSET 2024 Provisional Answer Key: महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा ने गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (GSET) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. GSET 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.ac.in से प्रोविजनल आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है. उम्मीदवार 10 दिसंबर तक GSET 2024 प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GSET 2024 Provisional Answer Key 2024: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की


स्टेप 1: आधिकारिक GSET वेबसाइट - gujaratset.ac.in पर जाएं.


स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए, "प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने और शिकायत भुगतान के लिए लॉगिन करें" लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.


स्टेप 4: अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां GSET आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें.


Direct Link: GSET 2024 Provisional Answer Key


प्रोविजनल आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवार 10 दिसंबर तक प्रति प्रश्न 1000 रुपये का भुगतान करके आपत्तियां उठा सकते हैं. आंसर की को चुनौती देने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट - gujaratset.ac.in पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्मेट में, गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के सदस्य सचिव को एक लिखित अनुरोध भेजना होगा. महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, बी-ब्लॉक, चमेली बाग, नियर यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस, प्रो. सी. सी. मेहता रोड, वडोदरा-390002 को मानक पुस्तकों/साहित्य के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा तथा प्रति प्रश्न 1,000 रुपये की ऑनलाइन शिकायत शुल्क भुगतान रसीद भी संलग्न करनी होगी.


आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "लिफाफे पर "GSET परीक्षा की आंसर की के संबंध में शिकायत" अंकित होनी चाहिए. इस प्रकार प्राप्त अनुरोध एक्सपर्ट कमेटी के समक्ष रखे जाएंगे."


गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (GSET) 1 दिसंबर, 2024 को पूरे राज्य में आयोजित किया गया था. पेपर I सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा पेपर II सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था.