HBSE Class 10 12 Date Sheet 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच), भिवानी ने हरियाणा कक्षा 10, 12 डेट शीट 2024 जारी कर दी है. जो स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, वे अब एचबीएसई परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर माध्यम से परीक्षा की तारीख देख सकते हैं. आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, नियमित, सुधार, कंपार्टमेंट और ओपन स्कूल के लिए एचबीएसई कक्षा 10, 12 परीक्षा 2024 27 फरवरी से शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माध्यमिक परीक्षाएं 26 मार्च को खत्म होंगी जबकि सीनियर सेकंडर एग्जाम 2 अप्रैल, 2024 को खत्म होंगे. हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा. बोर्ड ने 24 अक्टूबर से 24 नवंबर, 2023 तक कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आयोजित की. छात्र एचबीएसई टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेब बाई स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं. 


How to download Haryana Class 10, 12 Date Sheet 2024?


  • डेटशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Date Sheet of Secondary/Sr. Secondary (Academic/Open) Annual Exam-2024." का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इस फाइल में HBSE क्लास 10वीं 12वीं की डेटशीट आपके सामने स्क्रीन पर होगी.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • हरियाणा बोर्ड की 10वीं 12वीं की डेटशीट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://bseh.org.in/date-sheet-of-exam-feb-march-2024 है.


इसके अलावा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) फर्स्ट और सेकंड ईयर (रीअपीयर/स्पेशल चांस/मर्सी चांस) परीक्षा फरवरी/ मार्च - 2024 की डेट शीट भी जारी कर दी है. परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. हरियाणा बोर्ड 10, 12 परीक्षा 2024 से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.