Quiz: एक लड़की 1930 में पैदा हुई और 1950 में मर गई, पर मरते समय वह 70 साल की थी, बताओ कैसे?
Advertisement
trendingNow12588684

Quiz: एक लड़की 1930 में पैदा हुई और 1950 में मर गई, पर मरते समय वह 70 साल की थी, बताओ कैसे?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: एक लड़की 1930 में पैदा हुई और 1950 में मर गई, पर मरते समय वह 70 साल की थी, बताओ कैसे?

GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.

सवाल 1 - बताएं आखिर संसद की संयुक्त बैठक ( Joint Session of Parliament) बुलाने की शक्ति किसके पास होती है?
जवाब 1 - दरअसल, संसद की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति केवल राष्ट्रपति (President) के पास होती है. 

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया में चांदी (Silver) का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब 2 - बता दें कि दुनियाभर में चांदी का सबसे अधिक उत्पादन मेक्सिको (Mexico) में किया जाता है.

सवाल 3 - बताएं आखिर 'वर्ल्ड अर्थ डे' (World Earth Day) कब मनाया जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, वर्ल्ड अर्थ डे का आयोजन हर साल 22 अप्रैल (22nd April) को किया जाता है.  

सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि 'फ्लावर वैली' (Flower Valley) भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब 4 - बता दें कि फ्लावर वैली भारत के उत्तराखंड (Uttrakhand) राज्य में स्थित है.

सवाल 5 - एक लड़की 1930 में पैदा हुई और 1950 में मर गई, पर मरते समय वह 70 साल की थी, बताओ कैसे?
जवाब 5 - दरअसल, लड़की की मौत साल 2000 में हॉस्पिटल के कमरा नंबर 1950 में हुई थी. इस तरह से वह मरते समय 70 साल की थी. यह सवाल आपका IQ टेस्ट करने के लिए पूछा गया है.

TAGS

Trending news