UPSC Civil Services Exam Preparation Tips: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करते हुए पूरे देश में टॉप किया है. वहीं, अगर आप भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आइये जानते हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने के लिए आदित्य श्रीवास्तव के क्या सुझाव हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टारगेट सेट करें
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले अपना एक टारगेट सेट करें और उसे किसी कॉपी पर लिख लें. इसके अलावा उस टारगेट को हासिल करने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति रखें.


बनाएं टाइम-टेबल
परीक्षा की तैयारी के लिए एक बेहतर प्लान और टाइम-टेबल बनाएं और रोजाना उस टाइम-टेबल को फॉलो करें.


NCERT से करें बेस मजबूत
यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे पहले अपना बेस मजबूत करें और इसके लिए आप NCERT की किताबों को अच्छे से पढ़ें और उसके नोट्स बनाएं.


रोजाना अखबार पढ़ें
परीक्षा पास करने में करंट अफेयर्स काफी अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए आप रोजाना अखबार जरूर पढ़ें.


एडवांस तैयारी के लिए पढ़ें स्टैंडर्ड बुक्स
अपनी नॉलेज और तैयारी को एडवांस लेवल पर ले जानें और चीजों की बेहतर समझ के लिए हर विषय की स्टैंडर्ड बुक्स पढ़ें.


रिवीजन सबसे जरूरी
परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन भी काफी जरूरी है. बिना रिवीजन आप चीजों को लंबे समय तक याद नहीं रक पाएंगे, इसलिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें.


मॉक टेस्ट
अपनी तैयारी को एक लेवल और ऊपर ले जाने के लिए आप रोजाना मॉक टेस्ट दें और अपनी गलतियों को पहचानें और उन पर काम करें.


टाइम मैनेजमेंट
आप परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ टाइम मैनेज करना भी सीखें, क्योंकि परीक्षा के समय आपको आंसर देने के लिए लिमिटेड टाइम ही मिलेगा, इसलिए इसके लिए अपने आप को पहले से ही तैयार करें.