UPSC Success Stories: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, हर साल लाखों उम्मीदवार इसे पास करने और IAS अधिकारी की प्रतिष्ठित भूमिका हासिल करने की इच्छा रखते हैं। कठोर मानकों को देखते हुए, लाखों में से केवल कुछ सौ उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं. यहां हम IAS अधिकारी अंकिता जैन की बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने 2020 की UPSC परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की, और ऑल इंडिया लेवल पर पर 3 रैंक हासिल की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंप्यूटर साइंस में बी.टेक ग्रेजुएट अंकिता सिविल सेवा में करियर बनाने का फैसला करने से पहले प्राइवेट सेक्टर में काम कर रही थीं. उनका सफर चुनौतियों से भरा रहा, उन्हें अपने पहले अटेंप्ट में सफलता नहीं मिली और दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने परीक्षा पास कर ली, लेकिन उन्हें अपनी मनचाही रैंक नहीं मिली. इसके बावजूद, अंकिता दृढ़ निश्चयी रहीं और अपने चौथे अटेंप्ट में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया. अंकिता 2016 में गेट टॉपर भी थीं.


अंकिता मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की है. उनके पिता, सुशील कुमार जैन, एक बिजनेसमैन हैं, और उनकी मा, अनीता जैन, एक हाउस वाइफ हैं. उनके पति, आईपीएस अधिकारी अभिनव त्यागी ने उन्हें यूपीएससी की तैयारी के दौरान प्रोत्साहित किया. इसके अलावा, अंकिता की छोटी बहन, वैशाली जैन ने उसी परीक्षा में AIR-21 हासिल किया, जिससे यह परिवार के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि बन गई.


अपनी तैयारी के दौरान, उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ा, विशेष रूप से कठिन तैयारी प्रक्रिया के दौरान अपने मेंटल हेल्थ को मैनेज करने में. अंकिता को टाइम मैनेजमेंट और कुछ सब्जेक्ट्स में वीकनेस पर काबू पाने में भी संघर्ष करना पड़ा. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद, उन्हें ऑनलाइन स्टडी के तरीकों की ओर रुख करना पड़ा, लेकिन उनकी फ्लेक्सिबिलिटी ने उन्हें अपने टारगेट पर फोकस करने में मदद की.


"यहां सिस्टर निवेदिता की समाधि है जिन्होंने अपना सर्वस्व भारत को दे दिया", कौन थीं मार्गरेट नोबल?


UPSC का क्रेज, मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ी मॉडलिंग, फिर पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम