ICAI प्लेसमेंट: CA ने हासिल किया 26.70 लाख का रिकॉर्ड तोड़ पैकेज, 8000+ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को मिली नौकरी
ICAI CA Placement: आईसीएआई के 60वें कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान करीब 8000 से अधिक CA ने नौकरी हासिल की. इस प्लेसमेंट के दौरान एक सीए ने 26.70 लाख रुपये का डोमेस्टिक सैलरी पैकेज हासिल किया.
ICAI 60th Campus Placement: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपने 60वें कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न किया. इस बार, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के लिए 26.70 लाख रुपये प्रति वर्ष का डोमेस्टिक सैलरी पैकेज हासिल किया गया. यह ICAI के इतिहास का सबसे सफल प्लेसमेंट सीजन रहा, जिसमें 240 कंपनियों ने भाग लिया और अब तक के सबसे बड़े बैच के नए CAs को नौकरी मिली.
ICAI के केंद्रीय परिषद सदस्य (CCM) धीरज खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'X' पर लिखा, "इस साल का प्लेसमेंट कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा. 240 कंपनियों की रिकॉर्ड भागीदारी, सबसे बड़ा बैच और रिकॉर्ड ब्रेकिंग सैलरी पैकेज, इसे ICAI के इतिहास का सबसे खास प्लेसमेंट सीजन बनाते हैं."
हासिल किया 26.70 लाख रुपये का डोमेस्टिक पैकेज
खंडेलवाल के अनुसार, 8,000 से अधिक नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने विभिन्न इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाई. इस प्लेसमेंट सीजन की एवरेज सैलरी 12.49 लाख रुपये प्रति वर्ष रही, जबकि सबसे हाई डोमेस्टिक पैकेज 26.70 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जिसे पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) ने पेश किया.
उन्होंने कहा, "यह सफलता चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की बढ़ती डिमांड को दर्शाती है. जहां अन्य प्रोफेशनल डिग्रियों, जैसे IITs में प्लेसमेंट की गति धीमी रही है, वहीं ICAI के प्लेसमेंट कार्यक्रम में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है".
CA फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित
इस बीच, ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024 को 26 दिसंबर को घोषित कर दिया गया. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
कुल मिलाकर, 11,500 उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की और इस प्रतिष्ठित उपाधि को हासिल किया.
यह साल ICAI और नए CAs दोनों के लिए ऐतिहासिक रहा. इसने न केवल रिकॉर्ड ब्रेकिंग पैकेज की नई ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी प्रोफेशनल की बढ़ती प्रतिष्ठा को भी साबित किया.