ICAI CA 2024 Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज मई 2024 परीक्षा के सीए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. फाइनल और इंटर रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट - icai.org या icai.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल, इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 7 मई को आयोजित की गई थी, और ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 13 मई को आयोजित की गई थी. फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 8 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 14 और 16 मई को आयोजित की गई थी. 


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए रिजल्ट के साथ-साथ संस्थान मेरिट लिस्ट भी जारी की है. अपने सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर संभाल कर रखना होगा.


इंटर और फाइनल 2024 परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर पेपर में कम से कम 40 फीसदी और हर ग्रुप में कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए.


सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन आसान steps को फॉलो करें:


  • इनमें से किसी एक सरकारी वेबसाइट पर जाएं: icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in. 

  • होमपेज पर दिए गए "रिजल्ट" (या "Result") वाले लिंक को क्लिक करें.

  • लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें.

  • सबमिट (submit) बटन दबाएं.

  • अपना स्कोरकार्ड देखने के बाद उसे डाउनलोड करके रख लें. भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.


2023 में, अहमदाबाद के अक्षय रमेश जैन ने 616/800 (77 प्रतिशत) स्कोर करके अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल की. प्रखर वार्ष्णेय के बाद कल्पेश जैन ने दूसरा स्थान हासिल किया है.


तीन लेवल हैं - सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा (चार पेपर), सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (आठ पेपर नए सिलेबस पर बेस्ड और आठ पेपर पुराने सिलेबस पर बेस्ड), सीए फाइनल परीक्षा (आठ पेपर नए सिलेबस पर बेस्ड और 8 पेपर नए सिलेबस पर बेस) पुराना सिलेबस).


ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले 10 देश, कौन से नंबर पर है अमेरिका