World Population Day: ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले 10 देश, कौन से नंबर पर है अमेरिका
Advertisement
trendingNow12330864

World Population Day: ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले 10 देश, कौन से नंबर पर है अमेरिका

World Population Day 2024: ये उन पॉलिसी और प्रोग्राम को अपनाने के लिए मोटिवेट करता है जो स्थायी विकास और व्यक्तिगत खुशहाली को बढ़ावा देते हैं.

 

World Population Day: ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले 10 देश, कौन से नंबर पर है अमेरिका

Countries With Largest Population: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) हर साल 11 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाना है. यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) ने 1989 में इसकी स्थापना की थी. ये 1987 में मनाए गए "पांच अरब दिवस" के बाद शुरू हुआ था.

विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के महत्व को दर्शाता है. ये उन पॉलिसी और प्रोग्राम को अपनाने के लिए मोटिवेट करता है जो स्थायी विकास और व्यक्तिगत खुशहाली को बढ़ावा देते हैं.

दुनियाभर में जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने और ज्यादा आबादी के नुकसान, जैसे गरीबी, आर्थिक समस्याएं और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों के बारे में लोगों को एजुकेट करने के लिए ये दिवस मनाया जाता है. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर, आइए दुनिया के उन 10 देशों के बारे में जानते हैं जिनकी आबादी सबसे ज्यादा है:

भारत: जुलाई 2024 के अनुमान के मुताबिक, "वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू" के मुताबिक भारत 1,441,719,852 की आबादी के साथ पहले स्थान पर है. साल 2022 में भारत ने चीन को पछाड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश का स्थान हासिल कर लिया था.

चीन: चीन की आबादी 1.4 अरब से ज्यादा है, लेकिन 2024 में इसमें गिरावट आई है.
इस समय चीन 1,425,178,782 की आबादी के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

संयुक्त राज्य अमेरिका: 341,814,420 की आबादी के साथ, संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है.

इंडोनेशिया: जुलाई 2024 तक इंडोनेशिया की आबादी 27,97,98,049 है. यह दुनियां के देशों में आबादी के हिसाब से चौथे स्थान पर है. 2020 की जनगणना के अनुसार, देश की लगभग 56% आबादी जावा द्वीप पर रहती है.

पाकिस्तान: दुनिया में 238,038,521 की आबादी के साथ पाकिस्तान सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर है.

नाइजीरिया: नाइजीरिया अफ्रीका के सबसे घनी आबादी वाले देशों में से एक है. 2050 तक ये दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन सकता है. जुलाई 2024 के अनुमान के मुताबिक, 22,91,52,217 की आबादी के साथ, यह दुनिया में छठे स्थान पर है.

ब्राजील: 217,637,297 की आबादी के साथ ब्राजील इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है.

बांग्लादेश: 174,701,211 की आबादी के साथ बांग्लादेश भी लिस्ट में है. देश अपनी जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए अभियान चला रहा है और टॉप 10 की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.

रूस: रूस की बात करें तो 143,957,079 आबादी के साथ यह टॉप 10 की लिस्ट में नौंवे नंबर पर है.

इथियोपिया: 129,719,719 की आबादी के साथ, इथियोपिया ने 2.52 फीसदी की बढ़ोतरी दर देखी और दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों की टॉप 10 लिस्ट में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया.

Trending news