IGNOU 2024 Admission Cycle: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2024 एकेडमिक ईयर के लिए नए एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम में जुलाई 2024 सेशन में आवेदन करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को अब रजिस्ट्रेशन के लिए एक और पखवाड़ा मिलेगा. अब आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है. इससे पहले, ODL और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपन यूनिवर्सिटी ने इग्नू द्वारा संचालित सेमेस्टर आधारित और सर्टिफिकेट प्रोग्राम को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन मोड प्रोग्राम के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए प्रोग्राम की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट - iop.ignouonline.ac.in पर उपलब्ध है. छात्र प्रोग्राम चेक कर सकते हैं और उसी के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं.


इग्नू के एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है: "जुलाई, 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी प्रोग्राम के संबंध में नए एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है (सेमेस्टर बेस्ड और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर)."


इग्नू नया प्रवेश फॉर्म 2024: कैसे भरें


स्टेप 1: इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.


स्टेप 2: 'रजिस्टर ऑनलाइन' टैब पर क्लिक करें, उसके बाद 'फ्रेश एडमिशन' पर क्लिक करें.


स्टेप 3: 'न्यू रजिस्ट्रेशन' टैब पर क्लिक करें


स्टेप 4: सभी जरूरी रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें.


स्टेप 5: 'यूजरनेम' और 'पासवर्ड' सेट करें


स्टेप 6: सभी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें


स्टेप 7: ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन डिटेल के साथ, उसी का उपयोग करके लॉगिन करें और जरूरी सभी डिटेल भरें.


स्टेप 8: अध्ययन किए जाने वाले प्रोग्राम का चयन करें.


Success Story: पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM


स्टेप 9: इग्नू रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें.


एलिजिबल स्टूडेंट्स छात्र एडमिशन की कन्फर्मेशन के बाद नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल - scholarships.gov.in पर सरकारी स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.


खुद सोशल मीडिया स्टार और IAS, पति भी आईएएस; फर्स्ट अटेंप्ट में UPSC क्रैक, आखिर हैं कौन?