IGNOU New Courses: इग्नू ने शुरू किए नए बीए प्रोग्राम, कौन ले सकता है एडमिशन और किस भाषा में होगी पढ़ाई
IGNOU Course: इसमें सीखेंगे कि कैसे अपने बिजनेस को मुनाफे में चलाया जाए, और कैसे लोगों को प्रभावी ढंग से लीड किया जाए.
IGNOU Vocational Course: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एनटरप्राइजेज (BAMSME) में आर्ट्स ग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू किया है. यह प्रोग्राम स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के माध्यम से पेश किया जाएगा. इसका उद्देश्य महत्वाकांक्षी आंत्रप्रेन्युअर को बिजनेस वेंचर शुरू करने और सफलतापूर्वक मैनेज करने के लिए जरूरी स्किल, नॉलेज और सेल्फ कॉन्फिडेंस से लैस करना है.
जनवरी 2025 के एकेडमिक सेशन में शुरू होने वाला BAMSME प्रोग्राम भारत में यंग आंत्रप्रेन्युअर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. तीन साल के कोर्स और 120 क्रेडिट के साथ, यह प्रोग्राम उन स्टूडेंट्स के लिए है जिन्होंने अपनी 10+2 शिक्षा पूरी कर ली है. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड के माध्यम से अंग्रेजी में पेश किया जाने वाला IGNOU प्रोग्राम देश भर के लर्नर्स के लिए फ्लेक्सिबिलिटी और एक्सेसेबिलिटी प्रदान करेगा.
इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस नए कोर्स में, हम सबसे पहले जानेंगे कि मार्केट में किस चीज़ की सचमुच जरूरत है, और फिर उस आधार पर ही कोई नया बिजनेस शुरू करेंगे. इसमें सीखेंगे कि कैसे अपने बिजनेस को मुनाफे में चलाया जाए, और कैसे लोगों को प्रभावी ढंग से लीड किया जाए. इस कोर्स में, आपको इस तरह तैयार किया जाएगा कि आप किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें और अपने बिजनेस को सफल बना सकें.
एलिजिबिलिटी एंड प्रोग्राम डिटेल
क्वालिफिकेशन: आवेदकों ने 10+2 या इसके समकक्ष पढ़ाई की हो.
पढ़ाई का मीडियम: इंग्लिश
कोर्स का टाइम: प्रोग्राम 3 साल का है, जिसकी वैधता 6 साल तक है.
सेशन एविलेबिलिटी: प्रोग्राम दो साइकल में पेश किया जाता है - जनवरी और जुलाई.
फीस स्ट्रक्चर: 5,100 रुपये सालाना (3 साल के लिए टोटल फीस 15,300 रुपये).
प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक इग्नू एडमिशन पोर्टल - IGNOU admission portal पर जाना होगा.
ISRO के नए चेयरमैन डॉ. वी नारायणन कौन हैं, कहां से और कितनी की है पढ़ाई?