CAT 2024 Answer Key Out: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM Kolkata) ने मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को CAT 2024 प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने परीक्षा दी थी, वे IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से IIM CAT प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के साथ ही आपत्ति विंडो भी ओपन कर दी गई है. उम्मीदवार कैट एप्लिकेशन लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके कैट वेबसाइट पर आपत्ति प्रबंधन लिंक के माध्यम से आसंर-की पर आपत्ति उठा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑब्जेक्शन विंडो 
कैट 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की के लिए आपत्ति विंडो 5 दिसंबर 2024 को क्लोज कर दी जाएगी. CAT 2024 प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती देने के लिए आपत्ति विंडो की सुविधा 5 दिसंबर रात 11:55 बजे तक ही मौजूद है. अगर उम्मीदवारों को आंसर-की कुंजी में कोई खामियां लगती हैं, तो वो तय तारीखों में अपना ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करना होगा.


CAT 2024 परीक्षा
CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहला स्लॉट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरा स्लॉट शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया गया था. परीक्षा देश भर के 170 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की, सीधे लिंक और लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.


CAT 2024 रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध
IIM कलकत्ता ने CAT 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की के साथ ही उम्मीदवारों के लिए रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है. इसमें कैंडिडेट्स की ओर से भेजे गए आंसर और प्रश्न पत्र की डिटेल्स शामिल है. 


CAT 2024 आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका
CAT 2024 आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं:


  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर IIM CAT 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • IIM CAT आंसर-की आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.