Railway Jobs: रेलवे ने अब इन पदों पर मांगे आवेदन, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए निकली बंपर भर्तियां,जल्दी से नोट कर लें डिटेल
RRB Paramedical Jobs: इस समय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों भर्तियां निकाली है. इसके लिए जल्दी ही आवेदन शुरू होने जा रहे हैं. यहां देखें भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
RRB Paramedical Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी पाने की ख्वाहिश है तो आपके पास अच्छी अपॉर्चनिटी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. यहां नर्सिंग अधीक्षक, फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट ग्रेड II समेत और कई पदों भरे जाने हैं, जिनके लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. जल्द ही इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार यहां दी जा रही भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स को नोट करके रख लें, ताकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो तो समय रहते अप्लाई कर सकेंगे.
कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 अगस्त से कर दी जाएगी और कैंडिडेट्स को 16 सिंतबर तक फॉर्म भरने का समय दिया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 1,376 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
स्पीच थेरेपिस्ट - 1 पद
व्यावसायिक चिकित्सक, कैथ लैब टेक्नीशियन, पर्फ्यूजनिस्ट के 2- 2 पद
डेंटल हाइजीनिस्ट 3 पद
कार्डियक टेक्नीशियन, ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट के 4 - 4 पद
आहार विशेषज्ञ - 5 पद
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट - 7 पद
ईसीजी टेक्नीशियन - 13 पद
फील्ड वर्कर - 19 पद
डायलिसिस टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II के 20 -20 पद
लैब अधीक्षक ग्रेड III- 27
रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन - 64 पद
लैब असिस्टेंट ग्रेड II- 94 पद
स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III - 126 पद
फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड) - 246 पद
नर्सिंग अधीक्षक -713 पद
जरूरी योग्यता
आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड में 12वीं पास/डिग्री/डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए.
एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु पदानुसार 18 से 22 होनी चाहिए, जबकि आवेदन के लिए अधिकतम आयु 33 से 40 साल तय की गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. सीबीटी के पहले राउंड में शामिल होने पर बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये उन्हें रिफंड कर दिए जाएंगे.
एससी, एसटी, ईएसएम, महिला, ईबीसी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है. सीबीटी के पहले राउंड में उपस्थित होने के बाद उन्हें पूरा आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. सभी राउंड क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्सन किया जाएगा.
ये रहा आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.
अगर पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो नए पंजीकरण पर क्लिक करें.
इसके बाद मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
अब अपना आरआरबी पैरामेडिकल 2024 फॉर्म भर दें.
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.