खुद पढ़ने के लिए कभी बनीं रिसेप्शनिस्ट तो कभी ली ट्यूशन, मुश्किल सफर तय करके पास किया UPSC, मिलिए IPS पूजा यादव से
IPS Story: कामयाबी पाने के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचने की राह किसी के लिए भी आसान नहीं होती. इस सफर में सबकी कहानी एक सी होती है, लेकिन कुछ कहानियां आपको सोचने पर मजबूर कर देती है और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती हैं.
IPS Pooja Yadav: आज के समय में महिलाएं हर फील्ड की चैलेंजेस को पार करके आगे बढ़ रही हैं और कामयाबी की इबारत लिख रही हैं. भारतीय पुलिस सेवा में भी अब महिलाओं का बोलबाला है. हालांकि, यूपीएससी सिविल सेवा में लाखों युवाओं में से सफल होकर आईपीएस ऑफिसर बनना सबके बस की बात नहीं है. ऐसा नहीं है कि जो असफल लोग कम मेहनत करके है, लेकिन करीब हजार सीटों के लिए लाखों का चयन नहीं हो सकता, लेकिन हां जो इस कठिन परीक्षा को पास करते हैं, उनके कुछ तो बात होती है. इन्हीं सफल युवाओं में से एक हैं IPS पूजा यादव. पढ़िए उनकी सफलता की कहानी...
कहां से की है पढ़ाई-लिखाई?
पूजा यादव देश की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड महिला आईपीएस ऑफिसरों में से एक हैं, जिनका जड़े हरियाणा से हैं. पूजा का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था. पूजा ने शुरुआती शिक्षा भी हरियाणा से ही हासिल की और फिर फूड एंड बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक किया. इसके बाद हरियाणा की इस छोरी ने एक ऊंची उड़ान भरी और अपना करियर बनाने के लिए कनाडा का रुख किया.
कुछ साल की जॉब के बाद पूजा जर्मनी चली गईं. बताया जाता है कि पूजा हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की मदद करने को तत्पर रहतीं. ऐसे में एक अच्छे ओहदे और सैलरी पैकेज वाली नौकरी होने के बावजूद उनके मन में कोई कसक बाकी थी, क्योंकि वह अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थीं.
ऐसे उठाया अपना खर्चा
जर्मनी में नौकरी कर रहीं पूजा ने आखिरकार वतन वापसी का फैसला लिया और हमेशा के लिए लौट आईं. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया, जिसमें उनकी फैमिली का उन्हें पूरा सपोर्ट किया. कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपीएस पूजा यादव किसी संपन्न परिवार से नहीं आती थीं. यूपीएससी की तैयारी के दौरान पूजा ने अपना खर्चा उठाने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई, बल्कि रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी भी की.
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के पहले अटेम्प्ट में पूजा असफल रहीं, लेकिन अपनी धुन की पक्की पूजा जी जान से मेहनत करती रहीं. इस तरह पूजा ने दूसरे ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर ली. उन्होंने 174वीं रैंक के साथ अपने नाम के झंडे गाड़ दिए. पूजा यादव साल 2018 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. आईपीएस पूजा यादव ने विकल्प भारद्वाज से 2021 में शादी की है. विकल्प 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में से एक पूजा देश के प्रति अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही हैं.