JEE Advanced Topper Satvat Jagwani Success Story: भारत के प्रतिष्ठित आईआईटी (IIT) से निकले ग्रेजुएट्स को अरबों डॉलर वैल्यू की मल्टिनेशनल कंपनियों में नौकरी मिलती है. आईआईटी ग्रेजुएट अपने तेज दिमाग और लीक से हटकर सोचने के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें हाई सैलरी पैकेज हासिल करने में मदद करता है. आईआईटी में एडमिशन पाना आसान नहीं है. यहां सीट पक्की करने के लिए जेईई (JEE) की कठिन प्रवेश परीक्षाओं के कई चरणों से गुजरना पड़ता है. लाखों छात्र जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए तैयारी करते हैं और केवल कुछ ही छात्र अपनी पसंद के इंस्टीट्यूट में चयनित हो पाते हैं. ऐसे ही एक प्रतिभाशाली छात्र हैं सात्वत जगवानी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIT Bombay छोड़ यहां से की इंजीनियरिंग
सात्वत जगवानी ने आईआईटी-जेईई (Joint Entrance Exam) में अपने ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ आईआईटी-बॉम्बे में सीट हासिल की थी, लेकिन दो साल के बाद ही उन्होंने आईआईटी-बॉम्बे छोड़ दिया और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एडमिशन ले लिया. उनके पिता डॉ. मनोज जगवानी एक पीडियाट्रिशियन हैं और उनकी मां भूमिका जगवानी का सपना था कि उनका बेटा डॉक्टर बने. हालांकि, सात्वत की रुचि मैथ्स में अधिक थी. उन्होंने कोटा के बंसल क्लासेज से कोचिंग भी ली और 504 में से 469 अंक हासिल किए थे.


आईआईटी छात्रों की मदद के लिए बनाया YouTube चैनल
मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले सात्वत जगवानी ने नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की. बचपन से ही उनकी रुचि मैथ्स और फिजिक्स में थी. उनके मार्क्स अन्य आईआईटी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन गए. कक्षा 12वीं में उनके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट थे. उन्होंने अपनी शैक्षणिक सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया था. उन्हें सुडोकू हल करना, किताबें पढ़ना और मैथ की प्रॉब्लम सॉल्व करना पसंद है. आईआईटी-जेईई में टॉप करने और आईआईटी-बॉम्बे में सीट हासिल करने के बाद, उन्होंने अन्य आईआईटी उम्मीदवारों की मदद करने और प्रोग्रामिंग सिखाने के लिए अपना Quora प्रोफाइल बनाया और अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया. उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है, लेकिन जब उन्होंने दो साल बाद एमआईटी में जाने के लिए प्रतिष्ठित आईआईटी बॉम्बे को छोड़ा, तो इससे कई लोग आश्चर्यचकित रह गए थे.


अभी यहां कर रहे काम
सात्वत जगवानी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने साल 2020 में एमआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने एमआईटी से ही मास्टर की डिग्री भी हासिल की. वर्तमान में, वह कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स नामक यूएस-आधारित सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं, जिसकी स्थापना 2021 में एक आईआईटी ग्रेजुएट द्वारा ही की गई थी. सात्वत जगवानी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में काम करते हैं.