JEE एडवांस्ड 2025 के लिए बढ़ी अटेंप्ट की लिमिट, ये रही आयु सीमा समेत पूरी डिटेल
JEE Advance Exam 2024: आयु सीमा की जरूरत को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए.
JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर द्वारा 5 नवंबर को जारी पात्रता दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड के लिए अधिकतम प्रयासों की संख्या तीन लगातार साल में तीन कर दी गई है, जो इस साल से प्रभावी है. इससे पहले, उम्मीदवारों को लगातार दो साल में जेईई एडवांस्ड में केवल दो अटेंप्ट की अनुमति थी.
आयु सीमा
आयु सीमा की जरूरत को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार पांच साल की छूट के लिए पात्र हैं, जिसका अर्थ है कि उनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद होना चाहिए.
शैक्षिक मानदंड
पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को जरूरी सब्जेक्ट के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 2023, 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा XII (या समकक्ष) परीक्षा देनी होगी.
वे अभ्यर्थी जो साल 2022 या उससे पहले कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा में पहली बार शामिल हुए हैं, वे जेईई (एडवांस्ड) 2025 में हिस्सा लेने के लिए पात्र नहीं होंगे, चाहे उन्होंने कोई भी सब्जेक्ट लिया हो या कोई भी सब्जेक्ट ऑफर्ड हो.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है: "कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में उपस्थित होने का अर्थ है कि संबंधित बोर्ड ने उस साल का रिजल्ट घोषित कर दिया है, भले ही परीक्षा आयोजित की गई हो या नहीं. यदि किसी विशेष उम्मीदवार का रिजल्ट रोक दिया गया हो, तो भी इसे उपस्थिति माना जाएगा."
प्रतिशत मानदंड
अलग अलग कैटेगरी में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए प्रतिशत डिस्ट्रीब्यूशन इस प्रकार है: सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार 10 प्रतिशत, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवार 27 प्रतिशत, एससी उम्मीदवार 15 प्रतिशत और एसटी उम्मीदवार 7.5 प्रतिशत हैं. शेष 40.5 प्रतिशत सभी के लिए खुला है. इन पांचों कैटेगरी में से प्रत्येक में दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन आवंटित किया गया है.
UPPSC ने आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री एग्जाम की तारीख जारी, जानिए कब होगा किसका पेपर